आईपीएल 2025 में रन बनाने की होड़ बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने आरसीबी के खिलाफ बेहतरीन 49 रनों की पारी खेलकर ऑरेंज कैप की रेस में निकोलस पूरन के करीब पहुंच गए हैं।
स्पोर्ट्स न्यूज़: आईपीएल 2025 का सीजन बेहद रोमांचक अंदाज में खेला जा रहा है और फैंस को हर दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। मौजूदा सीजन में साई सुदर्शन, जोस बटलर, श्रेयस अय्यर और निकोलस पूरन जैसे खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में आरसीबी के खिलाफ मैच में गुजरात टाइटंस की ओर से साई सुदर्शन और जोस बटलर ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत गुजरात ने मैच में आठ विकेट से जीत हासिल की।
साई सुदर्शन के बल्ले से धमाल
गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन ने आरसीबी के खिलाफ मैच में 49 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। इस पारी के बाद सुदर्शन के कुल रन 186 हो गए हैं, जबकि निकोलस पूरन 189 रनों के साथ अभी भी नंबर-1 पर बरकरार हैं। पूरन ने तीन मैचों में दो अर्धशतक जड़ते हुए अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
गुजरात टाइटंस के ही स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने भी आरसीबी के खिलाफ तूफानी पारी खेली। उन्होंने 39 गेंदों में 73 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और छह छक्के शामिल थे। इस प्रदर्शन के साथ ही बटलर ने ऑरेंज कैप की रेस में लंबी छलांग लगाई है और अब वे 166 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
ऑरेंज कैप की रेस में टॉप 5 बल्लेबाज
निकोलस पूरन: 189 रन
साई सुदर्शन: 186 रन
जोस बटलर: 166 रन
श्रेयस अय्यर: 149 रन
ट्रेविस हेड: 136 रन
नूर अहमद का गेंदबाजी में जलवा
आईपीएल 2025 में गेंदबाजों की सूची में नूर अहमद का जलवा कायम है। उन्होंने अब तक तीन मैचों में 9 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल स्टार्क 8 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
गेंदबाजी में टॉप 5 विकेट टेकर
नूर अहमद: 9 विकेट
मिचेल स्टार्क: 8 विकेट
जोस हेजलवुड: 6 विकेट
साई किशोर: 6 विकेट
शार्दुल ठाकुर: 6 विकेट
खलील अहमद: 6 विकेट
पूरन की बादशाहत पर खतरा!
ऑरेंज कैप की रेस में साई सुदर्शन की आक्रामक बल्लेबाजी ने निकोलस पूरन की बादशाहत को चुनौती दे दी है। अगला मैच इन दोनों के लिए बेहद अहम होगा। यदि सुदर्शन महज चार रन और बना लेते हैं, तो वे आईपीएल 2025 के नए रन किंग बन जाएंगे।