मुंबई इंडियंस (MI) ने आईपीएल 2025 में आखिरकार अपनी पहली जीत दर्ज कर ली। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 8 विकेट से मात दी। मुंबई के लिए रायन रिकेल्टन और डेब्यूटेंट अश्विनी कुमार ने कमाल का प्रदर्शन किया।
स्पोर्ट्स न्यूज़: वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मुंबई ने मौजूदा सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की, जो लगातार दो हार के बाद आई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सिर्फ 116 रनों पर ऑलआउट हो गई। मुंबई इंडियंस ने इस छोटे लक्ष्य को महज 13वें ओवर में हासिल कर लिया। रायन रिकेल्टन और अश्वनी कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और मुंबई इंडियंस को सीजन की पहली जीत दिलाई।
अश्विनी के कहर से ढही KKR की टीम
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम महज 116 रनों पर ऑलआउट हो गई। डेब्यू मैच खेल रहे अश्विनी कुमार ने अपनी घातक गेंदबाजी से कोलकाता की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। अश्विनी ने 3 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट झटके और मैच का रुख मुंबई के पक्ष में कर दिया। दीपक चाहर ने भी कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए।
रिकेल्टन की नाबाद पारी ने दिलाई जीत
117 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विल जैक्स भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, रायन रिकेल्टन ने मुंबई इंडियंस की पारी को संभाल लिया। उन्होंने नाबाद 62 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम को 13वें ओवर में ही जीत दिला दी। सूर्यकुमार यादव ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 9 गेंदों पर 27 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
आईपीएल 2025 के मौजूदा सीजन में लगातार दो हार का सामना कर चुकी मुंबई इंडियंस को आखिरकार राहत की सांस मिली। वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई की यह जीत टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाली है। अश्विनी और रिकेल्टन की शानदार प्रदर्शन के चलते मुंबई इंडियंस को अपनी पहली जीत नसीब हुई।