Bank Stock: बैंकिंग सेक्टर में निवेश का मौका! ब्रोकरेज ने दिए बड़े टारगेट, चेक करें डिटेल्स 

Bank Stock: बैंकिंग सेक्टर में निवेश का मौका! ब्रोकरेज ने दिए बड़े टारगेट, चेक करें डिटेल्स 
Last Updated: 19 घंटा पहले

Axis Bank के तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने ‘BUY’ रेटिंग दी है। शेयर में 41% तक अपसाइड हो सकता है, हालांकि हाल में गिरावट भी आई है।

Bank Stock: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज एक्सिस बैंक के शेयरों में तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद पॉजिटिव मूवमेंट देखने को मिल सकता है। ब्रोकरेज हाउसेस ने बैंक के शेयर पर अपनी इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी जारी की है, जिसमें अधिकतर ने इसे ‘BUY’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि एक्सिस बैंक के शेयर में लॉन्ग टर्म में 41% तक का अपसाइड देखने को मिल सकता है। हालांकि, 17 जनवरी को बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट आई, और बीएसई पर इंट्राडे ट्रेड में यह 6% तक गिरकर 980 रुपये पर आ गए।

तीसरी तिमाही में मुनाफा बढ़ा

एक्सिस बैंक का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 4% बढ़कर 6,304 करोड़ रुपये हो गया। इसका मुख्य कारण बैंक के ऑपरेटिंग मार्जिन में 15% की वृद्धि है। हालांकि, रिटेल सेगमेंट में एसेट क्वालिटी पर दबाव और लोन-डिपॉजिट ग्रोथ में 9% की गिरावट ने बैंक की प्रदर्शन पर असर डाला है। इन नतीजों से यह प्रतीत हो रहा है कि दिसंबर तिमाही में अनसिक्योर्ड लोन के बजाय अन्य सेक्टर्स पर फोकस किया गया।

ब्रोकरेज फर्म की रेटिंग्स और टारगेट प्राइस

कोटक सिक्योरिटीज ने एक्सिस बैंक पर अपनी रेटिंग को ‘BUY’ पर बरकरार रखा है और 1500 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इससे यह शेयर गुरुवार के क्लोजिंग भाव से 41% तक बढ़ सकता है। वहीं, मोतीलाल ओसवाल ने इस पर ‘Neutral’ रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस को 1175 रुपये पर रखा है, जिससे शेयर में 14% का अपसाइड संभावित है। नुवामा ने भी ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखी है, लेकिन टारगेट प्राइस को घटाकर 1220 रुपये कर दिया है, जो गुरुवार के क्लोजिंग भाव से 18% की वृद्धि दर्शाता है।

एक्सिस बैंक का शेयर हिस्ट्री

एक्सिस बैंक का शेयर पिछले कुछ समय से गिरावट का सामना कर रहा है। पिछले एक महीने में इस शेयर में लगभग 13% की गिरावट आई है, जबकि पिछले तीन महीने में यह 24.20% गिर चुका है। एक साल में इस शेयर में लगभग 9% की गिरावट आई है। 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1,339 रुपये और न्यूनतम स्तर 974.45 रुपये रहा है। बीएसई पर बैंक का मार्केट कैप 3,05,755 करोड़ रुपये है।

तीसरी तिमाही के नतीजे और बैंक की स्थिति

एक्सिस बैंक का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में 4% बढ़कर 6,304 करोड़ रुपये हो गया। नेट इंट्रेस्ट इनकम (NII) में 9% की वृद्धि के साथ यह 13,483 करोड़ रुपये रही। हालांकि, नेट इंटरेस्ट मार्जिन में गिरावट आई और यह 3.93% पर पहुंच गया। रिटेल सेगमेंट में एसेट क्वालिटी पर दबाव के कारण बैंक की प्रॉफिट में वृद्धि देखी गई।

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

Leave a comment