Columbus

BEL को रक्षा मंत्रालय से ₹2,210 करोड़ का ऑर्डर, शेयर में दिखी 5% की उछाल

BEL को रक्षा मंत्रालय से ₹2,210 करोड़ का ऑर्डर, शेयर में दिखी 5% की उछाल
अंतिम अपडेट: 08-04-2025

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को रक्षा मंत्रालय से ₹2,210 करोड़ का ऑर्डर मिला है, जिससे BEL शेयर 5% उछला। यह ऑर्डर वायुसेना के हेलीकॉप्टर्स के लिए EW सूट सप्लाई का है।

Defence PSU Stock BEL share: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को Defence Ministry से एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जिसकी कुल वैल्यू ₹2,210 करोड़ बताई जा रही है। इस डील के तहत BEL, भारतीय वायु सेना (IAF) के Mi 17 V5 हेलीकॉप्टर्स के लिए अत्याधुनिक Electronic Warfare (EW) Suites की सप्लाई करेगी।

शेयर बाजार में दिखा निवेशकों का भरोसा, BEL में आई तेजी

इस बड़ी डील की घोषणा के साथ ही BEL के शेयरों में मंगलवार (8 अप्रैल) को तेज़ उछाल देखा गया। कंपनी के स्टॉक्स ने BSE पर शुरुआती कारोबार में 5.38% की बढ़त हासिल की और 287.85 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गए। निवेशकों ने इस Defence PSU Stock में जमकर खरीदारी की।

BEL और DRDO की स्वदेशी टेक्नोलॉजी

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ये EW सिस्टम पूरी तरह से भारत में ही DRDO और CASDIC द्वारा डिज़ाइन और डेवलप किए गए हैं। BEL खुद इन सिस्टम्स की मैन्युफैक्चरिंग करेगी। यह इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट Radar Warning Receiver (RWR), Missile Approach Warning System (MAWS) और Counter Measure Dispensing System (CMDS) जैसे कॉम्पोनेंट्स से लैस हैं।

ये सिस्टम हेलीकॉप्टरों की combat safety को बेहतर बनाते हैं और दुश्मन की हमलावर तकनीक से बचाव में निर्णायक भूमिका निभाते हैं।

FY26 में BEL की कुल ऑर्डर वैल्यू 2803 करोड़ के पार

BEL ने बताया कि इस लेटेस्ट डील के साथ कंपनी ने अब तक चालू वित्त वर्ष यानी FY26 में कुल ₹2,803 करोड़ के ऑर्डर प्राप्त किए हैं। कंपनी के पास इस समय एक मजबूत और हेल्दी ऑर्डर बुक मौजूद है।

Q3FY25 में 52.5% की जबरदस्त ग्रोथ

BEL के लिए हालिया तिमाही भी शानदार रही है। Q3FY25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल आधार पर 52.5% बढ़कर ₹1,311 करोड़ पहुंच गया, जो पिछली बार Q3FY24 में ₹859.6 करोड़ था। ये ग्रोथ मुख्यतः मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस और डिफेंस सेक्टर से आए बड़े ऑर्डर्स के चलते दर्ज की गई है।

Leave a comment