IPO Market 2024: ग्लोबल लीडर बना भारत, कंपनियों ने IPO से जुटाए 19.5 अरब डॉलर, इंडस वैली रिपोर्ट में खुलासा

IPO Market 2024: ग्लोबल लीडर बना भारत, कंपनियों ने IPO से जुटाए 19.5 अरब डॉलर, इंडस वैली रिपोर्ट में खुलासा
अंतिम अपडेट: 4 घंटा पहले

भारत ने 2024 में IPO मार्केट में दुनिया भर में अपनी धाक जमा दी है. साल 2024 में लॉन्च हुए कुल वैश्विक IPOs में भारत की हिस्सेदारी 23% रही. इंडस वैली एनुअल रिपोर्ट 2025 के मुताबिक, भारतीय कंपनियों ने IPO के जरिए कुल 19.5 अरब डॉलर (करीब 1.6 लाख करोड़ रुपये) जुटाए, जिससे देश IPO बाजार में ग्लोबल लीडर बनकर उभरा. 2024 में कुल 268 IPOs लॉन्च हुए, जिनमें 90 मेनबोर्ड और 178 SME आईपीओ शामिल थे.

हुंडई मोटर इंडिया का ऐतिहासिक IPO

2024 में भारत का सबसे बड़ा IPO हुंडई मोटर इंडिया का रहा, जिसका इश्यू साइज 27,870 करोड़ रुपये था. यह न सिर्फ भारत का अब तक का सबसे बड़ा IPO था, बल्कि दुनिया में भी यह साल का दूसरा सबसे बड़ा IPO रहा.

वेंचर कैपिटल का बढ़ता रुझान

रिपोर्ट बताती है कि भारत के IPO बाजार में वेंचर कैपिटलिस्ट की दिलचस्पी तेजी से बढ़ी है. इसकी वजह यह है कि कई स्टार्टअप्स और कंपनियां सफलतापूर्वक IPO के जरिए लिस्ट हो रही हैं. 2021 के बाद से वेंचर समर्थित IPOs द्वारा जुटाई गई रकम 2021 से पहले के सभी वेंचर समर्थित IPOs की कुल राशि से दोगुनी हो गई है.

SME सेक्टर की बंपर ग्रोथ

SME सेक्टर के IPOs में भी जबरदस्त उछाल देखा गया. 2012 के बाद से SME IPOs का औसत बाजार पूंजीकरण 4.5 गुना बढ़कर 2024 में 100 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. IPO के समय SME कंपनियों का औसत राजस्व भी तीन गुना बढ़कर 70 करोड़ रुपये हो गया है.

क्विक कॉमर्स का तेज़ी से बढ़ता बाजार

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में क्विक कॉमर्स सेक्टर में भी बूम देखने को मिला. वित्त वर्ष 2025 में इसका आकार 7.1 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है, जो कि वित्त वर्ष 2022 में सिर्फ 300 मिलियन डॉलर था. इंटरनेट की बढ़ती पहुंच, उपभोक्ताओं की बदलती जरूरतें और कंपनियों के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा से इस क्षेत्र में जबरदस्त ग्रोथ देखी गई है.

बाजार पूंजीकरण में गिरावट

हालांकि, पब्लिक कंपनियों के औसत बाजार पूंजीकरण में पिछले कुछ सालों में गिरावट दर्ज की गई है.

2021 में औसत मार्केट कैप 3,800 करोड़ रुपये था.
2022 में यह घटकर 3,000 करोड़ रुपये हो गया.
2023 में और गिरकर 2,770 करोड़ रुपये रह गया.

2024 के टॉप IPOs

हुंडई मोटर इंडिया – 3.3 बिलियन डॉलर (अब तक का सबसे बड़ा भारतीय IPO)
स्विगी – 1.3 बिलियन डॉलर (फूड टेक इंडस्ट्री का सबसे बड़ा IPO)
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी – 1.2 बिलियन डॉलर (ऊर्जा क्षेत्र में बड़ा निवेश आकर्षित किया)
विशाल मेगा मार्ट – 0.9 बिलियन डॉलर (रिटेल सेक्टर में IPO लाने वाली प्रमुख कंपनी)
बजाज हाउसिंग फाइनेंस – 0.8 बिलियन डॉलर (फाइनेंस सेक्टर में निवेशकों का बढ़ता रुझान)

Leave a comment