शेयर बाजार की छुट्टी सूची नवंबर 2024 भारतीय शेयर बाजार नवंबर में दो दिन बंद रहेगा। इन दोनों दिनों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। अवकाश के कारण इक्विटी, कैपिटल, डेरिवेटिव्स, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, फ्यूचर्स और ऑप्शंस, करेंसी डेरिवेटिव्स और अन्य सभी सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं की जाएगी। आइए जानते हैं कि इसके पीछे क्या कारण है।
नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में हर सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक व्यापार होता है। शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहता है। इसके अलावा, त्योहारों या अन्य विशेष अवसरों पर भी सप्ताह के दिनों में शेयर बाजार में ट्रेडिंग बंद होती है। नवंबर महीने में दो ऐसे दिन हैं, जब सप्ताह के दिनों में अवकाश के कारण स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग नहीं होगी। इन दोनों दिनों में ट्रेडिंग और सेटलमेंट से संबंधित सभी लेन-देन, जैसे करेंसी डेरिवेटिव्स, फ्यूचर्स और ऑप्शंस, स्टॉक और कमोडिटी डेरिवेटिव्स, बंद रहेंगे।
गुरु नानक जयंती पर बाजार रहेगा बंद
शेयर बाजार 15 नवंबर (शुक्रवार) को गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में बंद रहेगा। गुरु नानक गुरुपर्व, जिसे गुरु नानक प्रकाश उत्सव भी कहा जाता है, सिख समुदाय के पहले गुरु, गुरु नानक के जन्म का उत्सव है। गुरु नानक ने सिख धर्म की स्थापना की थी। इस अवसर पर राष्ट्रीय अवकाश होता है, जिसके चलते बैंक और अन्य सार्वजनिक संस्थान भी बंद रहते हैं। इस दिन शेयर बाजार में भी अवकाश रहेगा।
महाराष्ट्र चुनाव पर भी रहेगी बंदी
स्टॉक मार्केट 20 नवंबर (बुधवार) को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के कारण बंद रहेगा। इस दिन राज्य में 288 सीटों पर मतदान होगा। वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी। महाराष्ट्र का भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में लगभग 14 फीसदी का योगदान है। इस दृष्टिकोण से महाराष्ट्र की महत्ता और भी बढ़ जाती है।
दिवाली पर भी शेयर मार्केट रहा बंद
1 नवंबर को शेयर मार्केट दिवाली के अवसर पर बंद रहा। हालांकि, दिवाली के दिन एक घंटे का विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र शाम 6:00 से 7:10 बजे तक आयोजित किया गया। यह शेयर मार्केट की एक पुरानी परंपरा है, जो वर्षों से चली आ रही है।
बाल दिवस पर नहीं होगी छुट्टी
भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की 14 नवंबर को जयंती होती है, जिसे बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस खास दिन पर बच्चों के अधिकारों, शिक्षा और कल्याण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जाता है। हालांकि, उल्लेखनीय है कि इस दिन शेयर बाजार में छुट्टी नहीं रहेगी और ट्रेडिंग सामान्य रूप से जारी रहेगी।
25 दिसंबर को भी रहेगा बाजार बंद
अगले महीने, यानी दिसंबर में, शेयर बाजार साप्ताहिक अवकाश के अलावा 25 दिसंबर (बुधवार) को भी बंद रहेगा। यह दिन क्रिसमस का है, जो ईसाई समुदाय का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है। इस दिन जीसस क्राइस्ट का जन्म हुआ था। क्रिसमस विश्व के कई देशों में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है और वहां पर सार्वजनिक अवकाश भी होता है।