Columbus

Sanofi India ने किया निवेशकों को मालामाल, 117 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान

Sanofi India ने किया निवेशकों को मालामाल, 117 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान
अंतिम अपडेट: 25-03-2025

Sanofi India ने 117 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया। 25 अप्रैल 2025 रिकॉर्ड डेट तय। शेयर 3.71% बढ़ा, YTD में 0.57% गिरावट। निवेशकों को बड़ा रिटर्न देने की तैयारी।

बड़ी फार्मा कंपनी Sanofi India ने अपने निवेशकों के लिए शानदार डिविडेंड की घोषणा की है। कंपनी ने 27 फरवरी 2025 को अपने चौथी तिमाही (Q4) के नतीजों के साथ 1170% का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया था। साथ ही, कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी घोषित की है।

कितना मिलेगा डिविडेंड?

Sanofi India ने वित्त वर्ष 2024 के लिए अपने निवेशकों को 117 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। कंपनी के प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। यह डिविडेंड कंपनी के 69वें वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद वितरित किया जाएगा।

डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट

Sanofi India ने 25 अप्रैल 2025 को फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट के रूप में घोषित किया है। यानी जिन निवेशकों के नाम 25 अप्रैल 2025 को कंपनी के रिकॉर्ड में मौजूद होंगे, उन्हें इस डिविडेंड का लाभ मिलेगा।

कंपनी ने 18 मार्च 2025 को एक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि फाइनल डिविडेंड का भुगतान उन्हीं निवेशकों को किया जाएगा जिनका नाम कंपनी के रजिस्टर ऑफ मेंबर्स में दर्ज होगा। साथ ही, उन लाभार्थी ओनर्स (Beneficial Owners) को भी भुगतान किया जाएगा, जिनका नाम 25 अप्रैल 2025 को बिजनेस ऑवर्स खत्म होने तक रिकॉर्ड में मौजूद होगा।

Sanofi India का डिविडेंड इतिहास

Sanofi India अब तक 46 बार डिविडेंड की घोषणा कर चुकी है। पिछले 12 महीनों में, कंपनी ने 167 रुपये प्रति शेयर का कुल डिविडेंड दिया है।

- मई 2024 में 117 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया गया था।

- 7 मार्च 2024 को 50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया गया था।

Sanofi India का शेयर प्रदर्शन

बीएसई पर 25 मार्च 2025 को Sanofi India का शेयर 3.71% की बढ़त के साथ 6,060 रुपये पर बंद हुआ।

- पिछले एक हफ्ते में इस शेयर ने 5% की तेजी दिखाई है।

- दो हफ्तों में यह 8% चढ़ चुका है।

हालांकि, साल 2025 में अब तक (YTD) इसमें 0.57% की गिरावट दर्ज की गई है।

Sanofi India के शेयर का 52 सप्ताह का हाई 7,593.60 रुपये और लो 4,145.90 रुपये रहा है। फिलहाल, कंपनी का डिविडेंड यील्ड करीब 3.35% के आसपास है।

Leave a comment