गौतम अडानी को लगा बड़ा झटका, न्यूयॉर्क की अदालत में अडानी समेत सात लोगों पर लगाए रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप

गौतम अडानी को लगा बड़ा झटका, न्यूयॉर्क की अदालत में अडानी समेत सात लोगों पर लगाए रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप
Last Updated: 21 नवंबर 2024

Gautam Adani News Update: न्यूयॉर्क की अदालत में गौतम अडानी और छह अन्य पर 250 मिलियन डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगाये गए हैं।

Gautam Adani Update: अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। न्यूयॉर्क की अदालत में गौतम अडानी समेत सात लोगों पर 265 मिलियन डॉलर (करीब 2250 करोड़ रुपये) की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

आरोप है कि इन लोगों ने अगले 20 सालों में 2 अरब डॉलर के सोलर पावर प्लांट प्रोजेक्ट को हासिल करने के लिए अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर से अधिक की रिश्वत देने का प्रस्ताव दिया था।

अमेरिका में अडानी समूह के खिलाफ जांच

अमेरिका में न्यूयॉर्क के प्रॉसीक्यूटर्स ने गौतम अडानी और उनके सहयोगियों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अमेरिकी निवेशकों से पैसा जुटाने के दौरान झूठ बोला।

अडानी समूह की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सागर अडानी और पूर्व एमडी-सीईओ निवीत जैन पर अमेरिकी कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी एसईसी (Securities and Exchange Commission) अधिकारी यह जांच कर रहे थे कि क्या अडानी समूह ने प्रोजेक्ट हासिल करने के लिए रिश्वत दी थी।

अडानी समूह पर नया आरोप, 3 बिलियन डॉलर जुटाने के लिए लोन और बांड का इस्तेमाल

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अभियोजकों ने कहा कि अडानी ग्रीन एनर्जी के पूर्व सीईओ विनीत जैन ने कर्जदाताओं और निवेशकों से अपने भ्रष्टाचार को छिपाकर लोन और बांड के जरिए 3 बिलियन डॉलर से अधिक रकम जुटाई। आरोपों के मुताबिक, कुछ षड्यंत्रकारियों ने गौतम अडानी को "न्यूमेरो यूनो" और "द बिग मैन" कोड नाम से संबोधित किया। वहीं, सागर अडानी पर रिश्वत के बारे में जानकारी ट्रैक करने के लिए अपने सेलफोन का इस्तेमाल करने का आरोप है।

गौतम अडानी, सागर अडानी और विनीत जैन पर सिक्योरिटीज फ्रॉड, सिक्योरिटीज फ्रॉड की साजिश और वायर धोखाधड़ी साजिश के आरोप लगाए गए हैं। अडानी पर अमेरिकी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के सिविल केस में भी आरोप हैं।

इसके अलावा, पांच अन्य प्रतिवादियों पर अमेरिकी रिश्वत विरोधी कानून के तहत विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम का उल्लंघन करने की साजिश का आरोप लगाया गया है, और चार पर न्याय में बाधा डालने की साजिश रचने का आरोप है। ब्रुकलिन में अमेरिकी अटॉर्नी ब्रियोन पीस के प्रवक्ता ने कहा कि फिलहाल कोई भी प्रतिवादी हिरासत में नहीं है।

Leave a comment