Finland News : वर्षों तक लिया आसुमिसतुकी (Asumistuki) और लाप्सीलिसा (Lapsilisä) खुद परिवार सहित लेबनान में रहता था, 9 महीने की जेल 12,000 जुर्माना

Finland News : वर्षों तक लिया आसुमिसतुकी (Asumistuki) और लाप्सीलिसा (Lapsilisä) खुद परिवार सहित लेबनान में रहता था, 9 महीने की जेल 12,000  जुर्माना
Last Updated: 28 मई 2023

वर्षों तक केला से आसुमिसतुकी (Asumistuki) और लाप्सीलिसा (Lapsilisä) लेता रहा, जब की खुद परिवार सहित लेबनान में रहता था, 9 महीने की जेल 12 हजार जुर्माना

फ़िनलैंड में समाज कल्याण संस्था केला (Kela) के मिसयूज का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमे एक लेबनानी परिवार वर्षों तक केला (Kela) से आसुमिसतुकी (Asumistuki) और लाप्सीलिसा (Lapsilisä) लेता रहा, जब की खुद पूरा परिवार लेबनान में रह रहा था। इस मामले ने प्रशाशन और फिन्निश समाज को विदेशियों पर फिर एक बार अंगुली उठाने का अवसर दे दिया है। सोशल मीडिया और इंटरनेट पर जहाँ जहाँ लोकल लोगों का जमावड़ा होता है, उन सभी जगहों पर ये मामला ताजा चर्चा का विषय बना हुआ है। 

कोर्ट के फैसले में कहा गया है की, ठगी का ये सिलसिला साढ़े पांच साल तक चलता रहा, और प्रशाशन को इसकी भनक तक नहीं लगी। साढ़े पांच साल में व्यक्ति ने केला को 48,000 यूरो का चुना लगाया। 2006 से 2011 के बिच केला ने इस आदमी को तीन बच्चों के लिए बाल सहायता के रूप में इस रकम का भुगतान किया, जब की सच ये था पत्नी तीनों बच्चों के साथ लेबनान में रह रही थी और पति भी 2006 में ही लेबनान शिफ्ट हो गया था, पर वो केला (Kela) से मिलनेवाले भुगतान का फायदा उठाता रहा। 

ज्ञात हो की केला (Kela) या सोशल द्वारा मिलने वाली किसी भी तरह के सपोर्ट सिर्फ तभी तक लिए जा सकतें हैं जब तक आप फ़िनलैंड में हों, अगर आप किसी भी कारणों से फ़िनलैंड से 5 दिन से ज्यादा बाहर रहतें हैं तो ये आपकी जिम्मेवारी होती है की आप केला (Kela) या शोशल का इन्फॉर्म करें। ऐसा नहीं करने पर आप पर धोखे से पैसे लेने का आरोप लग सकता है। 

लेबनानी व्यक्ति ने अदालत में अपना पछ रखते हुए कहा की, वो फ़िनलैंड का अपने मुख्य निवास स्थान के रूप में बनाये रखना चाहता था, उसकी ये दलित अदालत ने खारिज कर दी की ये सब जानकारी के कमी के कारण हुआ। हेलसिंकी हाईकोर्ट (Helsingin hovioikeus) ने गंभीर धोखाधड़ी के लिए व्यक्ति को 9 महीने के सशर्त कारावास की सजा सुनाई और वित्तीय क्षति के लिए केला (Kela) को 12,000 यूरो का भुगतान करने का भी आदेश दिया। 

 

subkuz.com वर्ल्ड की पहली ऐसी हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो एक साथ 151 शहरों में लोकल न्यूज़ प्रोवाइड करता है आप जहाँ भी रहते हों अब आप हिंदी में अपने शहर के लोकल न्यूज़ के साथ साथ नेशनल और इंटरनेशनल न्यूज़ भी पढ़ सकते हैं ज्यादा से ज्यादा लोगों तक लोकल ख़बरें और महत्वपूर्ण आर्टिकल्स हिंदी में पहुंचे यही हमारा मकसद है subkuz.com की पूरी टीम आप सभी पाठको से सहयोग की उम्मीद रखती है, कृपया subkuz.com को फैलाने में सहयोग करें

 

 

 

 

 

Leave a comment