आरोपी ने लोन का झांसा देकर धोखाधड़ी से डाक्यूमेंट लिए:फर्जी कम्पनी बनाकर करोड़ो का लेनदेन किया:आयकर विभाग से नोटिस मिला तो घटना का पता चला

आरोपी ने लोन का झांसा देकर धोखाधड़ी से डाक्यूमेंट लिए:फर्जी कम्पनी बनाकर करोड़ो का लेनदेन किया:आयकर विभाग से नोटिस मिला तो घटना का पता चला
Last Updated: 27 अप्रैल 2023

राजस्थान के अजमेर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, दरअसल हुआ यूँ की बेरोजगार युवक को गाँव के ही एक जानकार नंदकिशोर ने लोन दिलाने का झांसा देकर धोखाधड़ी की है। पीड़ित युवक का आरोप है कि आरोपी ने उससे डॉक्यूमेंट लेकर फर्जी तरीके से कंपनी बना ली और करोड़ों रुपए का लेन देन कर लिया।

मामले का खुलासा तब हुआ जब उसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से नोटिस मिला। पीड़ित की रिपोर्ट पर बिजयनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पीड़ित वर्तमान में नगर पालिका में कर्मचारी है।

राताकोट हाल खाईलेण्ड मार्केट बिजयनगर निवासी चुन्‍नीलाल पुत्र ओमप्रकाश ने FIR दर्ज करवाकर बताया कि आज से करीब चार साल पहले गांव के ही आरोपी नन्दकिशोर पुत्र बालुराम मिला और कहा कि आज कल बैक से लोन स्वीकृति कराने का काम करता हूं। वह बेरोजगार था और उसे रूपए की जरूरत होने पर लोन के लिए जरूरी कागजात दिए। कुछ समय पश्चात ही नौकरी नगरपालिका बिजयनगर में लग जाने से लोन के लिए मना कर दिया। साथ ही दस्तावजे मांगे तो कहा कि उसके पास सुरक्षित हैं।

 

चार पांच दिन पहले डाक से आयकर विभाग का नोटिस प्राप्त हुआ तो पैरों तले जमीन खिसक गई। आरोपी ने दस्तावेजों का गलत उपयोग करके उसके नाम का फर्जी बैंक अकाउंट आई सी आई सी आई बैंक अंधेरी मुम्बई में खुलवाकर फर्जी कम्पनी बना ली। खाते में करोडों रूपयों का लेनदेन किया।

चोरी होने की जानकारी आयकर नोटिस के जरिये हुई। इस लेनदेन से उसका कभी कोई सम्बन्ध नही रहा। आरोपी ने छल व धोखाधडी कर फर्जी कम्पनी बनाकर करोड़ों का लेनदेन किया व मेरे साथ धोखाधडी की। यह कि इस प्रकार आरोपी ने मेरे दस्तावेजों का गलत उपयोग करते हुए मेरे साथ विश्वासघात किया व मेरे दस्तावेजों का गलत उपयोग किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a comment