हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में अबतक 114 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत की खबर सामने आई है। बता दें हादसे के बाद स्वंयभू बाबा नारायण साकार विश्व हरि (भोले बाबा) मौके से फरार हैं। इसी हादसे को देखते हुए बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने श्रद्धालुओं से अपील की हैं।
भोपाल: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मंगलवार (२ जलाई) को एक बड़ा हादसा हो गया। नारायण साकार विश्व हरि (भोले बाबा) के सत्संग में अचानक मची भगदड़ के कारण अभी तक कम से कम 114 लोगों की मौत की खबर सामने आई हैं। हाथरस हादसे के बाद इसका असर बागेश्वर धाम पर देखने को मिल रहा हैं। इस भयनक हादसे से सबक लेते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सभी भक्तों से अपील की है। बता दें कि एक वीडियो संदेश के माध्यम से धीरेंद्र शास्त्री ने कल यानी चार जुलाई को अपने जन्मदिन के उपलक्ष पर भक्तों को बागेश्वर धाम पर नहीं आने की अपील की हैं।
धीरेंद्र शास्त्री ने भक्तों से क्या अपील की?
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने भक्तों से चार जुलाई अपने जन्मदिन पर बागेश्वर धाम ने नहीं आने की अपील की है। उन्होंने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो के माध्यम से यह सुचना दी हैं। धीरेंद्र शास्त्री ने अपने भक्तों को संदेश दिया कि जन्मदिन पर श्रद्धालुओं से बागेश्वर धाम न आकर अपने घर पर ही रहकर हनुमान चालीसा का पाठ और पौधारोपण जैसे सामाजिक आयोजन करें।
अबतक 114 श्रद्धालुओं की मौत
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने भक्तों से अपील के करने के साथ ही हाथरस में अबतक 116 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत पर संवेदना भी व्यक्त की हैं। बताया की जनजीवन की यह त्रासदी बहुत बड़ी हैं. इस हादसे में बड़ी संख्या में घायल हुए लोगों के ठीक होने की में भगवान से प्राथना करता हूं। सत्संग में हाथरस से सटे जिलों के अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड से भी लोग शामिल हुए थे।