Sohan Patwardhan Select For BCCI: दोनों हाथों से गेंदबाजी कर सकता है मध्यप्रदेश का यह खिलाडी, BCCI के हाई परफॉर्मेंस शिविर के लिए हुआ चयन

Sohan Patwardhan Select For BCCI: दोनों हाथों से गेंदबाजी कर सकता है मध्यप्रदेश का यह खिलाडी, BCCI के हाई परफॉर्मेंस शिविर के लिए हुआ चयन
Last Updated: 17 जून 2024

जबलपुर के रहने वाले सोहम पटवर्धन बाएं हाथ से बल्लेबाज हैं। वह दोनों हाथ से गेंदबाजी करने में माहिर हैं। सोहम की इस खास क्षमता को देखते हुए बीसीसीआई ने सोहम का चयन हाई परफॉर्मेंस शिविर के लिए किया है। कोच देवआशीष कुमार निलोसे ने कहां कि सोहम बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।

स्पोर्ट्स: क्रिकेट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों एक साथ करने वाले हरफनमौला खिलाडी काफी कम होते हैं। इसके अलावा यदि कोई खिलाड़ी दोनों हाथ से गेंदबाजी कर सके ऐसा काफी कम ही देखने या सुनने को मिलता है। लेकिन मध्य प्रदेश के जूनियर क्रिकेटर सोहम पटवर्धन बल्लेबाजी के साथ दोनों हाथ से नियमित शानदार गेंदबाजी भी कर सकते हैं। उनकी इस खास क्षमता पर बीसीसीआई की ध्यान गया हैं।

जानकारी के मुताबिक सोहम पटवर्धन को खास क्षमता के कारण बीसीसीआई ने बेंगलुरू में आयोजित हाई परफॉर्मेंस शिविर के लिए चुनाव किया है। मध्य प्रदेश से सोहम के साथ इस शिविर में रोहित सिंह राजावत भी शामिल होंगे। सोहम बाएं हाथ से बल्लेबाजी तथा दोनों हाथ से गेंदबाजी करने में माहिर हैं। दाएं हाथ से ऑफ स्पिन और बाएं हाथ से ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज सोहम परिस्थिति को ध्यान में रखकर गेंदबाजी करने का फैसला लेते हैं।

कोच देवआशीष ने बताई खिलाडी की खूबी

सोहम के कोच देवआशीष कुमार निलोसे ने बताया कि वह बेहद प्रतिभाशाली खिलाडी है और लगातार अपने खेल में सुधार करने का प्रयास करता रहता है। मैदान पर उसका प्रदर्शन इसकी मेहनत की गवाही देता है। वह अपनी तकनीक में लगातार नए-नए तरीके जोड़ता है। बीसीसीआई के हाई परफॉर्मेंस शिविर में में जाने के बाद उसका प्रदर्शन और ज्यादा निखरेगा। सोहम के पिता और पूर्व रणजी क्रिकेटर निखिल कुमार पटवर्धन ने बताया कि यह हमारे परिवार की तीसरी पीढ़ी है जो क्रिकेट को अपना करियर बनाया। मेरे पिता स्व. अशोक कुमार पटवर्धन भी मध्य प्रदेश अंडर-19 टीम के कप्तान रह चुके थे। देव्स एकेडमी में देवआशीष कुमार निलोसे के मार्गदर्शन से उसके खेल में काफी सुधार आया हैं।

सोहम का यादगार प्रदर्शन

जानकारी के आधार पर मीडिया ने बताया कि अंतर संभागीय अंडर-18 स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में सोहम ने जबलपुर के खिलाफ मैच में 308 रन की शानदार पारी खेली थी। कूच बिहार ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ 117 रन और राजस्थान के खिलाफ 94 रन की ताबड़तोड़ पारी जैसा प्रदर्शन भी कर चुके हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश की अंडर-23 टीम की ओर से दिल्ली के खिलाफ 90 रन की बेहतरीन पारी भी खेली थी। 

Leave a comment