ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच 12 अगस्त को डार्विन के मरारा क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के लिए खास मौका है कि वे एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड अपने नाम करें।
स्पोर्ट्स न्यूज़: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20 इंटरनेशनल में मैदान पर उतरते ही उनके पास एक दुर्लभ रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा। यदि मैक्सवेल इस मैच में तीन विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में एक खास उपलब्धि हासिल करने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे।
तीन विकेट से बनेगा नया रिकॉर्ड
अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में केवल तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने 2500+ रन और 50+ विकेट दोनों का रिकॉर्ड बनाया है। ये खिलाड़ी हैं –
- शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) – 129 मैच, 2551 रन, 149 विकेट
- मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान) – 119 मैच, 2514 रन, 61 विकेट
- वीरनदीप सिंह (मलेशिया) – 102 मैच, 3013 रन, 97 विकेट
ग्लेन मैक्सवेल ने अब तक 47 विकेट लिए हैं। यानी, जैसे ही वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन और विकेट चटकाएंगे, इस एलीट लिस्ट में उनका नाम भी जुड़ जाएगा।
150 सिक्स का रिकॉर्ड भी दांव पर
मैक्सवेल के लिए यह मैच सिर्फ एक रिकॉर्ड तक सीमित नहीं है। उनके पास एक और बड़ा मील का पत्थर हासिल करने का मौका है। अगर वह इस मैच में 5 छक्के लगाते हैं, तो वह टी20 इंटरनेशनल में 150 सिक्स पूरे करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। वह ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और दुनिया के पांचवें खिलाड़ी होंगे। अभी तक यह रिकॉर्ड केवल रोहित शर्मा, मार्टिन गुप्टिल, मोहम्मद वसीम और जोस बटलर के नाम है।
ग्लेन मैक्सवेल ने T20I में ऑस्ट्रेलिया के लिए 122 मैच खेले हैं और 112 पारियों में 2755 रन बनाए हैं। उनका औसत 29.00 है और स्ट्राइक रेट बेहद प्रभावशाली है। उनके नाम इस फॉर्मेट में 11 अर्धशतक और 5 शतक दर्ज हैं, जो उन्हें एक आक्रामक और मैच जीताने वाला बल्लेबाज बनाते हैं। गेंदबाजी में भी मैक्सवेल असरदार रहे हैं। उन्होंने 30.06 के औसत से 47 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 10 रन देकर 3 विकेट रहा है।