Columbus

महिला वनडे विश्व कप 2025: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 89 रनों से हराया, एश्ले गार्डनर का शानदार शतक

महिला वनडे विश्व कप 2025: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 89 रनों से हराया, एश्ले गार्डनर का शानदार शतक

इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के मुकाबले में सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने न्यूजीलैंड को 89 रनों से मात दी। 

NZ W vs AUS W: प्लेयर ऑफ द मैच एश्ले गार्डनर के शानदार आक्रामक शतक (115 रन) की बदौलत सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 89 रनों से हराकर दमदार आगाज़ किया। यह ऑस्ट्रेलिया की वर्ष 2017 से न्यूजीलैंड पर लगातार 16वीं जीत रही, जबकि विश्व कप में किवी टीम पर उनकी यह चौथी लगातार जीत है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवरों में 326 रन बनाकर टूर्नामेंट का तीसरा सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत कमजोर रही, हालांकि कप्तान सोफी डिवाइन ने शानदार 112 रनों की पारी खेली और संघर्ष को जिंदा रखा, लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ न मिलने के कारण टीम 43.2 ओवरों में 237 रन पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया की पारी – गार्डनर का दमदार शतक

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मात्र 128 रनों पर ही टीम अपने पांच अहम विकेट गंवा चुकी थी और ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी पड़ जाएगा। लेकिन तभी छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आईं एश्ले गार्डनर (115 रन, 121 गेंद) ने खेल की दिशा बदल दी।

गार्डनर ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण दिखाया। उन्होंने ताहिला मैक्ग्राथ (26 रन) और किम गार्थ (38 रन) के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं। निचले क्रम से मिले इन योगदानों ने ऑस्ट्रेलिया को 49.3 ओवरों में 326 रन तक पहुंचा दिया। यह स्कोर विश्व कप इतिहास में ऑस्ट्रेलिया का तीसरा सबसे बड़ा और न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है। गार्डनर की पारी में 12 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। उनकी बल्लेबाजी ने मैच का पूरा रुख बदल दिया और यही निर्णायक साबित हुआ।

न्यूजीलैंड की पारी – कप्तान सोफी डिवाइन का शतक बेकार

327 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। दोनों सलामी बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। यह केवल दूसरी बार हुआ है जब न्यूजीलैंड की दोनों ओपनर्स वनडे क्रिकेट में शून्य पर आउट हुईं। इसके बाद कप्तान सोफी डिवाइन (112 रन, 122 गेंद) ने एक छोर संभालकर संघर्ष किया। उन्होंने ब्रूक हालीडे (28 रन) और मैडी ग्रीन (20 रन) के साथ क्रमशः 52 और 37 रनों की साझेदारी की। इसके बाद इसाबेल गेज (28 रन) के साथ उन्होंने तेजी से 54 रन जोड़े।

डिवाइन को 62 और 92 के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला, जिसका उन्होंने फायदा उठाकर अपना नौवां वनडे शतक और विश्व कप में तीसरा शतक पूरा किया। हालांकि 43वें ओवर में एनाबेल सदरलैंड की धीमी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में वह बोल्ड हो गईं। उनके आउट होते ही न्यूजीलैंड की उम्मीदें भी खत्म हो गईं और पूरी टीम 43.2 ओवरों में 237 रन पर ढेर हो गई।

Leave a comment