भारतीय टीम ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारत ने मंगलवार को गुवाहाटी में श्रीलंका को डकवर्थ-लुईस पद्धति के आधार पर 59 रन से हराया।
स्पोर्ट्स न्यूज़: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड्स बुक में अपना नाम दर्ज कराया। दीप्ति शर्मा ने न केवल मैच में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई, बल्कि वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली दूसरी भारतीय महिला गेंदबाज बनने का गौरव भी हासिल किया।
भारत ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में अपने अभियान की विजयी शुरुआत करते हुए श्रीलंका को डीएलएस प्रणाली के तहत 59 रन से हराया। कप्तान हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बारिश के कारण संशोधित 47 ओवरों में 8 विकेट खोकर 269 रन बनाए।
दीप्ति शर्मा की धमाकेदार बल्लेबाजी
दीप्ति शर्मा ने पहले बल्लेबाजी में शानदार खेल दिखाया। उन्होंने 53 गेंदों में 53 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया, जिसमें तीन चौके शामिल थे। उनके द्वारा अमनजोत कौर (57) के साथ बनाए गए 103 रन की शतकीय साझेदारी ने भारत को मुश्किल हालात से उबारने में मदद की। दीप्ति शर्मा ने श्रीलंका की पारी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। उन्होंने 10 ओवर में 1 मेडन सहित 54 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके शिकार रहे:
- चमारी अट्टापट्टू (43)
- कविशा दिलहारी (15)
- अनुष्का संजीवनी (6)
इस प्रदर्शन के साथ दीप्ति शर्मा बन गई हैं वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी। उन्होंने नीतू डेविड का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम 97 पारियों में 141 विकेट दर्ज थे। दीप्ति ने 112 पारियों में 143 विकेट चटकाए। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड झूलन गोस्वामी के नाम है, जिनके खाते में 203 पारियों में 255 विकेट हैं।
महिला वनडे में भारतीय विकेट टॉपर्स
- झूलन गोस्वामी – 255 विकेट (203 पारी)
- दीप्ति शर्मा – 143 विकेट (112 पारी)
- नीतू डेविड – 141 विकेट (97 पारी)
- नूशीन अल खदीर – 100 विकेट (77 पारी)
- राजेश्वरी गायकवाड़ – 99 विकेट (64 पारी)
दीप्ति शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण उन्हें इस मुकाबले का प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही भारत की जीत के लिए निर्णायक साबित हुई।