इंटरनेशनल क्रिकेट में रोमांचक मुकाबले के बाद वेस्टइंडीज ने नेपाल को तीसरे और अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में 10 विकेट से हराकर अपनी लाज बचाई। यह मैच वेस्टइंडीज के लिए यादगार रहा क्योंकि टीम ने पहली बार टी20 इंटरनेशनल में 10 विकेट से जीत दर्ज की।
स्पोर्ट्स न्यूज़: रेमन सिमंड्स (4 विकेट) और आमिर जांगू (74*) के शानदार प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज ने अपनी लाज बचाई। वेस्टइंडीज ने मंगलवार को तीसरे और अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में नेपाल को 46 गेंदें शेष रहते 10 विकेट से हराया। शारजाह में खेले गए इस मुकाबले में नेपाल ने पहले बल्लेबाजी की और अपनी पूरी टीम 19.5 ओवर में 122 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में वेस्टइंडीज ने 12.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की।
नेपाल की बल्लेबाजी
तीसरे मैच में नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 122 रन पर ऑलआउट हो गई। शुरुआत में कुशल भुर्तेल (39) और कुशल मल्ला (12) ने 41 रन की साझेदारी कर नेपाल को तेज शुरुआत दी। लेकिन इसके बाद वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने सटीक प्रदर्शन किया। जेसन होल्डर ने मल्ला को विकेटकीपर आमिर जांगू के हाथों कैच आउट कराकर साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद अकील हुसैन ने भुर्तेल को मायर्स के हाथों कैच आउट कराकर पारी को लड़खड़ाया दिया।
रेमन सिमंड्स ने नेपाल की पारी समेटने में अहम भूमिका निभाई। सिमंड्स ने 3 ओवर में केवल 15 रन देकर चार विकेट झटके। उन्होंने नेपाल के कप्तान रोहित पोडैल (17), आरिफ शेख (6), सोमपाल कामी (4) और करण केसी को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा, जेदियाह ब्लेड्स को दो विकेट और अकील हुसैन तथा जेसन होल्डर को एक-एक विकेट मिला।
आमिर जांगू और अकीम ऑगस्टे की तूफानी बल्लेबाजी
नेपाल द्वारा दिए गए 123 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने नेपाल के गेंदबाजों को विकेट लेने का मौका ही नहीं दिया। टीम के बल्लेबाजों आमिर जांगू और अकीम ऑगस्टे ने तूफानी पारियां खेलकर टीम को एकतरफा जीत दिलाई।
- आमिर जांगू: 45 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 74 रन
- अकीम ऑगस्टे: 29 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 41 रन
इन दोनों बल्लेबाजों के कारण वेस्टइंडीज ने 12.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल कर लिया और जीत के साथ अपनी लाज बचाई।