आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर ने नया इतिहास रच दिया। गार्डनर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार 115 रनों की शतकीय पारी खेली और महिला विश्व कप के इतिहास में ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं।
स्पोर्ट्स न्यूज़: भारत की मेजबानी में आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज 30 सितंबर को हो गया। टूर्नामेंट के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की महिला टीमों के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में मुकाबला हुआ। इस मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और अपनी पारी 49.3 ओवरों में 326 रन बनाकर समाप्त की।
एश्ले गार्डनर का शतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। 113 के स्कोर तक टीम अपने चार प्रमुख विकेट खो चुकी थी। न्यूजीलैंड की गेंदबाजी आक्रामक दिखाई दे रही थी और ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाएगी। इसी मुश्किल वक्त में क्रीज पर उतरीं एश्ले गार्डनर। उन्होंने आते ही आक्रामक रुख दिखाते हुए रनगति को बढ़ाया और एक छोर संभाले रखा। गार्डनर ने ताहलिया मैक्ग्रा (26 रन) और किम गार्थ (38 रन) के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां कीं, जिससे पारी को स्थिरता मिली।
गार्डनर ने अपनी 115 रनों की पारी में 83 गेंदों का सामना किया और 16 चौके व 1 छक्का लगाया। उनकी बल्लेबाजी ने न केवल ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल से बाहर निकाला, बल्कि टीम का स्कोर 49.3 ओवर में 326 रन तक पहुंचा दिया। यह स्कोर विश्व कप इतिहास में ऑस्ट्रेलिया का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है।