प्रो कबड्डी लीग 2025 (Pro Kabaddi League 2025) का रोमांच अपने चरम पर है। सीजन 12 के 57वें मुकाबले में दर्शकों को आखिरी मिनट तक सांसें रोक देने वाला खेल देखने को मिला। जयपुर पिंक पैंथर्स ने हरियाणा स्टीलर्स को महज 1 अंक से 37-36 से हराया, जबकि दिन के दूसरे मैच में यू मुंबा ने तमिल थलाइवाज को 42-24 से करारी शिकस्त देकर जीत की पटरी पर वापसी की।
स्पोर्ट्स न्यूज़: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन का 57वां मुकाबला कबड्डी प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक साबित हुआ। चेन्नई के एसडीएटी मल्टी परपज इनडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने शानदार अंदाज में हरियाणा स्टीलर्स को मात दी। एक समय ऐसा था जब जयपुर की टीम 10 अंकों से पीछे चल रही थी, लेकिन अंतिम मिनटों में खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया। आखिरी क्षणों में हुए जबरदस्त संघर्ष के बाद जयपुर ने 37-36 से रोमांचक जीत अपने नाम की।
हरियाणा स्टीलर्स की रोमांचक हार
चेन्नई के एसडीएटी मल्टी परपज इनडोर स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने शानदार शुरुआत की। विनय और शिवम पटारे ने शुरुआती रेड्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम को 10-4 की बढ़त दिला दी। पहला हाफ खत्म होते-होते हरियाणा 20-13 से सात अंकों की मजबूत बढ़त बना चुकी थी।
लेकिन जयपुर पिंक पैंथर्स, जो पहले हाफ में दबाव में थी, ने दूसरे हाफ में वापसी की ठान ली। 25वें मिनट तक हरियाणा 24-17 से आगे थी, लेकिन जयपुर के सुपर टैकल ने मैच का रुख पलट दिया।
28वें मिनट में ईरानी रेडर अली समादी ने डू-ऑर-डाई रेड में शानदार खेल दिखाया। 32वें मिनट में जयपुर ने हरियाणा को ऑलआउट किया और स्कोर 26-24 पर ला दिया। इसके बाद साहिल ने सुपर रेड लगाकर जयपुर को बराबरी पर ला खड़ा किया। मैच के आखिरी मिनटों में जयपुर ने एक और ऑलआउट कर बढ़त बना ली।
अंतिम रेड में हरियाणा के स्टार रेडर विनय टैकल हो गए, जिससे पैंथर्स ने 37-36 से शानदार जीत दर्ज की। जयपुर के लिए साहिल ने 7 अंक, अली समादी ने 6 अंक, जबकि दीपांशु और आर्यन ने 4-4 अंक जोड़े।
यू मुंबा की धमाकेदार वापसी
दिन के दूसरे मैच में यू मुंबा का सामना तमिल थलाइवाज से हुआ। यह मुकाबला पूरी तरह एकतरफा रहा, जहां मुंबई की टीम ने शुरुआत से ही पकड़ बनाई और आखिर तक बनाए रखी. शुरुआत में दोनों टीमें 5-5 की बराबरी पर थीं, लेकिन मुंबा के डिफेंडर्स ने जल्द ही खेल पर पकड़ बना ली। लोकेश ने 12वें मिनट तक हाई-फाइव पूरा कर लिया और टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। पहले हाफ तक यू मुंबा 16-11 से आगे रही।
दूसरे हाफ में तमिल थलाइवाज के पास वापसी का मौका था, लेकिन संदीप कुमार के शानदार रेड्स ने उनका सपना तोड़ दिया। 25वें मिनट में संदीप की सुपर रेड ने स्कोर 20-12 कर दिया। अगले ही मिनट में एक और सुपर रेड से थलाइवाज ऑलआउट हो गई और स्कोर 25-13 पहुंच गया। संदीप ने लगातार तीसरा सुपर-10 (12 अंक) पूरा किया।
35वें मिनट तक यू मुंबा ने 10 अंकों की बढ़त बना ली। अंत तक उन्होंने एक और ऑलआउट किया और मुकाबला 42-24 से जीतकर अपनी हार की लय को तोड़ दिया।