जांच के बहाने युवक को बुलाया, किडनैप कर मांगे 10 लाख , SI को किया गया गिरफ्तार

जांच के बहाने युवक को बुलाया, किडनैप कर मांगे 10 लाख , SI को किया गया गिरफ्तार
Last Updated: 12 जून 2023

1.     हिसार की अनाज मंडी में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक दिल्ली पुलिस का सब-इंस्पेक्टर है, किसी का अपहरण करने और 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में । संदिग्धों का नाम पनिहारी निवासी गोविंद (जो सब इंस्पेक्टर है), बागला निवासी प्रदीप, फरीदाबाद सेक्टर-25 निवासी भूपेंद्र और दिल्ली निवासी कवित बताया गया है

अपहृत व्यक्ति को पुलिस ने उनके होटल में छापेमारी के दौरान बरामद कर लिया है, और आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त कारें जब्त कर ली गई हैं । बाद में कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है अनाज मंडी चौकी की जिम्मेदारी संभाल रहे ASI सुरेंद्र ने खुलासा किया कि पनिहारी गांव निवासी गोविंद दिल्ली पुलिस के BHD नगर में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है । राकेश के खिलाफ आदमपुर से फर्जी बैंक ट्रांसफर की शिकायत मिली थी । गोविंद बागला के प्रदीप से परिचित हैं, और भूपेंद्र और कवित प्रदीप के दोस्त हैं

 

इन चारों ने 8 जून को हिसार के सर्वेश अस्पताल के पास राकेश से मिलने की योजना बनाई । राकेश का साथी संदीप भी बैठक स्थल पर गया। हालांकि इनोवा और क्रेटा सवार चार लोगों ने राकेश का अपहरण कर लिया और एक होटल में ले गए । संदीप ने बाद में राकेश के परिवार को पूरी घटना के बारे में बताया

Leave a comment
 

Latest News