Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में आज गृहमंत्री अमित शाह करेंगे चुनावी रैली, पार्टी उम्मीदवार और कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में आज गृहमंत्री अमित शाह करेंगे चुनावी रैली, पार्टी उम्मीदवार और कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र
Last Updated: 20 मई 2024

हरियाणा के हिसार जिला में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रणजीत सिंह चौटाला के समर्थन में केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह रैली के माध्यम से चुनाव प्रचार करेंगे। इस रैली को लेकर साडी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

हिसार: भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रणजीत चौटाला के समर्थन में केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह सोमवार (२० मई) हिसार जिला के पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में आयोजित रैली और सभा करेंगे। अमित शाह रैली में हिसार लोकसभा सीट के उम्मीदवार रणजीत के पक्ष में जनता से वोट की अपील करेंगे। रैली को लेकर पार्टी की तरफ से जोर शोर से तैयारियां की जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी नारनौंद की अनाज मंडी के नजदीक ओपन ग्राउंड में आयोजित रैली को संबोधित करेंगे।

रैली को लेकर की गई खास व्यवस्था

भारतीय जनता पार्टी के नेता और गृहमंत्री अमित शाह पुराना राजकीय कॉलेज मैदान में आयोजित रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में हिसार लोकसभा क्षेत्र की नौ विधानसभा के कार्यकर्ता शामिल होंगे। सूत्रों ने Subkuz.com को बताया कि मंच से भाजपा नेता अमित शाह कांग्रेस, इनेलो और जजपा के नेताओ पर पर भाषण के दौरान निशाना साधते नजर आएंगे। साथ ही वह अपनी पार्टी की जीत का मंत्र कार्यकर्ताओं को देंगे। हिसार में अमित शाह की सुरक्षा को लेकर दो पुलिस अधीक्षक, एक सहायक (अतिरिक्त) पुलिस अधीक्षक, 10 डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, 15 इंस्पेक्टर और 1200 पुलिस कर्मचारी को तैनात किया गया हैं।

रैली में ये नेता होंगे शामिल

जानकारी के मुताबिक चुनावी रैली के दौरान भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रणजीत चौटाला के अलावा मंत्री डा. कमल कुमार गुप्ता, डिप्टी स्पीकर रणबीर कुमार गंगवा, विधायक बिशंबर कुमार बाल्मीकि, भव्य बिश्नोई, पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु कुमार, पूर्व सांसद कुलदीप कुमार बिश्नोई, पूर्व राज्यसभा सदस्य डा. डीपी वत्स, जिला अध्यक्ष आशा कुमार खेदड़ सहित अनेक नेता मौजूद रहेंगे।

Leave a comment
 

Latest News