चंडीगढ़ नगर निगम की आज होगी बजट मीटिंग, शहर के कई प्रोजेक्ट पर होगी चर्चा
चंडीगढ़ : बजट सत्र 2024-25 के लिए चंडीगढ़ नगर निगम में आज यानि बुधवार (6 मार्च) को बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में चंडीगढ़ के बजट को लेकर चर्चा की जाएगी। बताया गया कि चंडीगढ़ नगर निगम के सभी सदस्यों को पत्र लिखकर सूचित भी कर दिया गया है।
चंडीगढ़ नगर निगम में मीटिंग : आज (बुधवार) को चंडीगढ़ के बजट को लेकर चंडीगढ़ नगर निगम की मीटिंग रखी गई है। चंडीगढ़ नगर निगम के सेक्रेटरी ने बैठक के बारे में सभी सदस्यों को सूचना पत्र के जरिये मीटिंग में उपस्थित होने के लिए कहा है। लेटर के मुताबिक, (6 मार्च) आज सुबह 11 बजे चंडीगढ़ नगर निगम के एसेंबली हॉल में बैठक बुलाई गई है और इसमें साल 2024-25 के लिए बजट पर चर्चा की जाएगी। इसलिए सभी मौजूदा सदस्यों को निर्धारित समय से मीटिंग में उपस्थित होने को कहा गया है।
चंडीगढ़ नगर निगम में आप (AAP) के पार्षद और गठबंधन के मेयर कुलदीप कुमार की अध्यक्षता में यह उनकी पहली मीटिंग होगी। बताया गया कि इसमें लगभग 2500 करोड़ रुपए का बजट पेश किया जायेगा। लेकिन, इस बजट को पेश करने से पहले इस पर विवाद शुरू हो गए है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि वित्त एवं अनुबंधन कमेटी में बजट पर चर्चा किए बिना सीधे सदन में पेश करना नियमों के खिलाफ होगा। इसके दौरान बीजेपी पार्षदों ने इस मीटिंग को अवैध बताते हुए इसे रोकने की मांग की गई है।
मीटिंग में शहर के प्रोजेक्ट्स पर होगी चर्चा
INDI गठबंधन की ओर से मेयर कुलदीप कुमार चंडीगढ़ नगर निगम में सुबह 11 बजे होने वाली बजट मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे। 560 करोड़ रुपए केंद्र सरकार की ओर से चंडीगढ़ नगर निगम को अलॉट किए गए हैं। इन पैसों को कौन-कौन से प्रोजेक्ट्स पर खर्च किया जाना है, इसको लेकर चंडीगढ़ नगर निगम में होने वाली बैठक में चर्चा की जाएगी। इस मुद्दे के साथ ही बैठक में शहर के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चा की संभावना जताई जा रही है।
आप सदन में दो प्रस्ताव पेश करेगी
subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, सदन की इस मीटिंग में मेयर कुलदीप कुमार शहर के प्रत्येक घर को 20 हजार लीटर मुफ्त पानी और निःशुल्क पार्किंग का प्रस्ताव लाएंगे। आप पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में यह भी वादा किया था कि आम चुनाव की आचार सहिंता लगने से पहले किसी भी हाल में आप पार्टी इन दोनों प्रस्तावों को सदन में पास कराएगी है।
हालांकि, प्रस्ताव को सदन में पास होने के बाद भी लागू होगा आसान नहीं है। बताया गया कि इसके पश्चात प्रस्ताव चंडीगढ़ प्रशासन के लोकल सरकारी डिपार्टमेंट के पास भेजा जाएगा। वहां से मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू किया जाता है।