Columbus

Tourists in Uttrakhand: तपती गर्मी के बीच उत्तराखंड पहुंच रहें हजारो सैलानी, पर्यटन स्थल पर लोगों को मिल रही राहत...झरने का ले रहे आंनद

Tourists in Uttrakhand: तपती गर्मी के बीच उत्तराखंड पहुंच रहें हजारो सैलानी, पर्यटन स्थल पर लोगों को मिल रही राहत...झरने का ले रहे आंनद
अंतिम अपडेट: 01-06-2024

उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों की ओर जाने वाले मार्गों पर इन दिनों वाहनों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है। गर्मी की छुट्टियों का लुफ्त उठाने और गर्मी से राहत पाने के लिए ज्यादातर लोग प्राकृतिक जल स्रोतों और पानी वाले पर्यटक स्थलों की ओर अपना रुख कर रहे हैं।

देहरादून: देश में लगातार बढ़ते तापमान और चिलचिलाती गर्मी ने आमजन का जीना मुश्किल कर दिया है। खासकर मैदानी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को तमतमाती धूप और उमस ने पसीना छुड़ा दिया है। इसलिए गर्मी से राहत पाने और छुट्टियों का आनंद लेने के लिए ज्यादातर लोग प्राकृतिक जल स्रोतों और पानी वाले पर्यटक स्थलों की ओर अपना रुख कर रहे हैं। उत्तराखंड के पर्यटन स्थल में कई लोग घर से खाना बनाकर ले गए और कई लोगों ने होटल रेस्टारेंट में विभिन्न व्यंजन का लुफ्त उठाया। देहरादून में गुच्चूपानी, सहस्रधारा, लच्छीवाला नेचर पार्क में इन दिनों हर दिन हजारों की संख्या में लोग नदी और झरने में नहाकर गर्मी से रहत महसूस कर रहे हैं।

वाहन और लोगों की भीड़

देहरादून के पर्यटक स्थलों पर लोगों की काफी भीड़ लगी हुई है. रास्तों में भी इन दिनों वाहनों का रेला लगा हुआ है। बताया कि सुबह नौ बजे ही स्थानीय लोग और सैलानी प्राकृतिक जल स्रोतों की ओर अपना रुख कर रहे हैं, अन्य राज्यों से भी लोग यहां पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को शहर से सटे गुच्चूपानी में करीब 6000 से भी अधिक पर्यटक पहुंचे थे।

Subkuz.com ने जानकारी के आधार पर बताया कि लच्छीवाला नेचर पार्क में 3,500 से अधिक पर्यटक पहुंचे। सहस्रधारा में सबसे अधिक लगभग 10 हजार पर्यटक पहुंचे है। इन तीनों जगहों पर पर्यटकों ने नदी और झरनों में नहाकर गर्मी की छुट्टियों का खूब आनंद लिया। ज्यादातर लोग अपने परिवार के साथ घंटों तक पानी के अंदर मस्ती कर रहे है। सभी लोगों ने इस पल को अपने कैमरे में कैद किया है। बताया कि कई लोग घर से खाना बनाकर ले गए और कई ने होटल रेस्टारेंट में विभिन्न व्यंजन का आनंद उठाया। बच्चों ने पार्क में झूले झूलकर और आइस्क्रीम-कोल्ड्रिंक्स का आनंद लिया।

Leave a comment