Uttrakhand Politics News: उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव में देखने को मिलेगी कांटे की टक्कर, I.N.D.I.A गठबंधन एक बार फिर बन सकता हैं भाजपा के लिए मुसीबत

Uttrakhand Politics News: उत्तराखंड विधानसभा उपचुनाव में देखने को मिलेगी कांटे की टक्कर, I.N.D.I.A गठबंधन एक बार फिर बन सकता हैं भाजपा के लिए मुसीबत
Last Updated: 24 जून 2024

उत्तराखंड में बद्रीनाथ और मंगलौर में होने वाले विधानसभा उप चुनाव में एक बार फिर आइएनडीआइ गठबंधन का जादू देखने को मिल सकता हैं। आइएनडीआइ गठबंधन में शामिल सभी दलों ने इन दोनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने का निर्णय लिया हैं।

देहरादून: प्रदेश में बद्रीनाथ और मंगलौर लोकसभा चुनाव में सीट खाली होने विधानसभा उप चुनाव होंगे। इस चुनाव में एक बार फिर आइएनडीआइ गठबंधन की ताकत देखने को मिलेगी। आइएनडीआइ गठबंधन में शामिल सभी मौजूदा दलों ने इन दोनों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों का समर्थन करने का फैसला लिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन कुमार माहरा ने बैठक के दौरान कहां कि आइनएडीआइ गठबंधन मजबूती से एकजुट होकर उप चुनाव लड़ कर दोनों सीटों पर कब्जा करेगा।

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर Subkuz.com ने बताया कि रविवार (२३ जून) को कांग्रेस भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन कुमार माहरा की अध्यक्षता में आइएनडीआइ गठबंधन और सिविल सोसायटी के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहां कि लोकसभा चुनाव 2024 में गठबंधन ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। अब बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा उप चुनाव में एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और भाजपा की विघटनकारी नीतियों का मुंह तोड़ जवाब देते हुए जीत दर्ज करेंगे।

कांग्रेस का लोकसभा चुनाव में बढ़ा वोट प्रतिशत

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन कुमार माहरा ने कहां कि कांग्रेस पार्टी ने स्वच्छ छवि के और जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस के दोनों प्रत्याशियों का इतिहास जनता के मायने से शानदार रहा है। उन्होंने कहां कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में भले ही कांग्रेस के उम्मीदवार  जीत हासिल नहीं कर पाए, लेकिन कांग्रेस का वोट प्रतिशत पहले की तुलना में काफी ज्यादा बढ़ गया है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल करने के बाद भी अपना जनाधार खो दिया हैं।

जानकारी के मुताबिक अध्यक्ष ने कहां कि मंगलौर और बद्रीनाथ उप चुनाव में निश्चित तौर पर जनता हमारे साथ कंधे से कंधा मिलकर खड़ी होगी। कांग्रेस के दोनों उम्मीदवार गठबंधन के सहयोग से भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि गठबंधन की अगली बैठक 29 जून को मंगलौर में तथा एक जुलाई को गोपेश्वर में रखी जाएगी। बैठक के दौरान नंदिनी आर्य को उपचुनाव में गठबंधन एवं सिविल सोसायटी की इंटरनेट मीडिया इंचार्ज बनाया गया हैं।

बैठक में शामिल नेता

बैठक में सीपीआई मालेके प्रदेश सचिव इंद्रेश कुमार मैखुरी, इंसानियत मंच के रवि कुमार चोपड़ा, सीपीआई की नेशनल काउंसिल के सदस्य समर कुमार भंडारी, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डा एसएन कुमार सचान, महिला मंच की प्रदेश अध्यक्ष निर्मला कुमारी बिष्ट, किसान सभा के सुरेंद्र कुमार सजवाण, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री आनंद कुमार रावत और प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट मौजूद रहें।

Leave a comment
 

Latest News