Rajasthan Board Exam Result 2024: राजस्थान में 5th और 8th बोर्ड एग्जाम Result की घोषणा, 30 मई को होगा जारी

Rajasthan Board Exam Result 2024: राजस्थान में 5th और  8th बोर्ड एग्जाम Result की घोषणा, 30 मई को होगा जारी
Last Updated: 29 मई 2024

राजस्थान शिक्षा विभाग के पंजीयक बीकानेर शिक्षा विभाग कार्यालय द्वारा 5th और 8th एग्जाम बोर्ड 2024 के नतीजों (Rajasthan 5th 8th Board Exam Result 2024) की घोषणा गुरुवार यानि 30 मई को की जाएगी। इस सम्बन्ध में जानकारी शिक्षा विभाग ने मंगलवार को साझा की।

Result 2024: राजस्थान में करीब 26 लाख स्टूडेंट्स बोर्ड 5वीं और 8वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। राजस्थान शिक्षा विभाग के पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा, बीकानेर कार्यालय द्वारा प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता परीक्षा (5th) 2024 और प्रारंभिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (8th) परीक्षा 2024 के नतीजों की घोषणा की तारीख का ऐलान कर दिया गया है।

शिक्षा विभाग में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट से मंगलवार, 28 मई को साझा की गई जानकारी के आधार पर  दोनों एग्जामों के नतीजे (Rajasthan 5th 8th Board Exam Result 2024) गुरूवार, 30 मई को घोषित किए जाएंगे।

ऑफिशियल वेबसाइट्स पर देखें रिजल्ट

राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा 5th के 14.37 लाख और कक्षा 8th के 12.50 लाख स्टूडेंट्स के लिए बोर्ड पैटर्न पर आयोजित परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा के बाद परिणाम देखने के लिए लिंक (Rajasthan 5th 8th Result 2024 Link) को राज्य सरकार के इंटीग्रेटेड शालादर्पण पोर्टल, rajshaladarpan.nic.in पर Active किया जाएगा। वहां से इस लिंक को Click करना होगा, फिर नए पेज पर सम्बन्धित कक्षा का चुनाव करते हुए दिए गए ड्राप डाउन से अपने जिले का चयन करके रोल नंबर भरकर Submit करना होगा। हालांकि, स्टूडेंट्स की मार्कशीट की हार्डकॉपी उनके सम्बन्धित स्कूलों द्वारा समय से आवंटित की जाएगी।

रिजल्ट 30 मई को होगा जारी

हालांकि मिले अपडेट के अनुसार, शिक्षा विभाग द्वारा राजस्थान बोर्ड 5th और 8th का रिजल्ट 30 मई को घोषित किया जायेगा। लेकिन रिजल्ट कितने बजे घोषित किए जाएंगे, इस सम्बन्ध में अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। पिछले वर्षों के पैटर्न में दोनों एग्जाम बोर्ड के नतीजे के आधार पर सुबह 11 बजे के बाद जारी किए जा सकते हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स राजस्थान शालादर्पण पोर्टल पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

Leave a comment
 

Latest News