Dublin

जज के बेटे को आया अनजान महिला का वीडियो कॉल, फिर शुरू की अश्लीलता

जज के बेटे को आया अनजान महिला का वीडियो कॉल, फिर शुरू की अश्लीलता
अंतिम अपडेट: 13-06-2023

वर्तमान समाय में वीडियो कालिंग स्कैम बहुत चल रहे हैं जिसमे लड़किया वीडियो कॉल करके अश्लील हरकते करती हैं और बाद में स्क्रीन रेकोर्डिंग करके सामने वाले को ब्लैकमेल करती हैं | ऐसी ही एक घटना हाल में देखने को मिली हैं जिसमे हरियाणा के गुरुग्राम में एक रिटायर्ड जज के  बेटे को एक महिला ने वीडियो कॉल किया |

युवक ने अनजान महिला का वीडियो कॉल  समझ कर उसे पहली बार तो अटेंड नहीं किया लेकिन जब वीडियो कॉल दुबारा आया तो उसने अटेंड किया तो अचानक ही महिला ने अपने सारे कपड़े खोल दिए और उसकी  रिकॉर्डिंग कर ली | यह सब देखकर जज का बेटा बेहोश हो गया | कुछ ही देर बाद महिला का कॉल आया और उसने अबकी बार वौइस् कॉल किया और राघव को ब्लैकमेल किया कि उसने उसकी मांग पूरी नहीं की और उसके द्वारा मांगे हुए पैसे नहीं दिए तो वह वीडियो को वायरल कर देगी |

अनिल विमल जो कि एक रिटायर्ड जज  है उन्होंने बताया कि वह और उसका बेटा अपने घर में स्थित ऑफिस में बैठे थे तभी एक महिला का वीडियो कॉल आया जिसने अचानक ही  वीडियो कॉल में अश्लीलता शुरू कर दी और उसकी एक वीडियो रिकॉर्डिंग बना ली |

Leave a comment