Columbus

India on Trump Tariff: क्या ट्रंप का 26% टैरिफ भारत के लिए बड़ा झटका नहीं? जानिए वजह

India on Trump Tariff: क्या ट्रंप का 26% टैरिफ भारत के लिए बड़ा झटका नहीं? जानिए वजह
अंतिम अपडेट: 18 घंटा पहले

अमेरिका के 26% रेसिप्रोकल टैरिफ पर भारत ने कहा- प्रभाव का विश्लेषण जारी है। ट्रंप ने 52% के बजाय कम टैरिफ लगाकर बातचीत का रास्ता खुला रखा। बातचीत जारी रहेगी।

Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को कई देशों पर भारी टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी, जिससे वैश्विक व्यापार जगत में हलचल मच गई है। भारत और चीन सहित कुछ देशों को रियायती रेसिप्रोकल टैरिफ (Discounted Reciprocal Tariff) के तहत रखा गया है। इस फैसले पर भारत की प्रतिक्रिया सामने आई है।

भारत की प्रतिक्रिया: 26% टैरिफ पर क्या कह रही सरकार?

भारत सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 26% रेसिप्रोकल टैरिफ के प्रभाव का आकलन किया जा रहा है। वाणिज्य मंत्रालय इसकी समीक्षा में जुटा है और इसके संभावित असर को समझने की कोशिश कर रहा है।

उन्होंने आगे बताया कि अमेरिका में सभी तरह के आयात पर 10% का सार्वभौमिक टैरिफ 5 अप्रैल से लागू हो जाएगा, जबकि अतिरिक्त 16% टैरिफ 10 अप्रैल से प्रभावी होगा। मंत्रालय इन टैरिफ की पूरी समीक्षा कर यह तय करेगा कि भारत के लिए इसका क्या मतलब हो सकता है।

क्या अमेरिका के साथ बातचीत की गुंजाइश बची है?

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इस टैरिफ में एक प्रावधान है कि अगर कोई देश अमेरिका के सामने अपनी चिंताओं को रखता है, तो ट्रंप प्रशासन उस पर लगाए गए टैरिफ की दर को कम करने पर विचार कर सकता है।

ट्रंप ने भारत पर 52% की बजाय 26% टैरिफ लगाया है, जिसे रियायती बताया जा रहा है। इससे यह साफ संकेत मिलता है कि अमेरिका भारत के साथ बातचीत के दरवाजे बंद नहीं करना चाहता। दोनों देश लगातार इस मुद्दे पर संपर्क में बने हुए हैं।

भारत के लिए क्यों नहीं है यह टैरिफ बड़ा झटका?

भारत पहले से ही अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते (Bilateral Trade Agreement) पर बातचीत कर रहा है। दोनों देशों का लक्ष्य है कि इस समझौते के पहले चरण को सितंबर-अक्टूबर 2025 तक अंतिम रूप दिया जाए।

अधिकारी का कहना है कि यह टैरिफ भारत के लिए कोई बड़ा झटका नहीं है, बल्कि इसका असर मिला-जुला हो सकता है। भारत सरकार इस स्थिति को लेकर सतर्क है और उचित रणनीति बना रही है।

ट्रंप का बयान: भारत पर टैरिफ क्यों लगाया?

ट्रंप ने अपने बयान में कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में अमेरिका दौरे पर आए थे और वे उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं। लेकिन इस यात्रा के दौरान ट्रंप ने मोदी से कहा,
"भारत हमेशा अमेरिका से 52% टैरिफ वसूलता है, जो सही नहीं है। इसलिए हम भारत पर सिर्फ आधा, यानी 26% टैरिफ लगाएंगे।"

अमेरिका के लिए ‘मुक्ति दिवस’ घोषित

व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रंप ने 2 अप्रैल को अमेरिका के लिए ‘लिबरेशन डे’ (मुक्ति दिवस) करार दिया। उन्होंने कहा कि यह दिन अमेरिका की इंडस्ट्री के पुनर्जन्म के तौर पर याद किया जाएगा और देश को फिर से आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Leave a comment