Jhunjhunu: शहीद प्रदीप लांबा की बॉडी पहुंची घर, पत्नी हुई बेसुध, 31जनवरी को होते सेवानिवृत्त

Jhunjhunu: शहीद प्रदीप लांबा की बॉडी पहुंची घर, पत्नी हुई बेसुध, 31जनवरी को होते सेवानिवृत्त
subkuz.com
Last Updated: 06 फरवरी 2024

Jhunjhunu: शहीद प्रदीप लांबा की बॉडी पहुंची घर, पत्नी हुई बेसुध, 31जनवरी को होते सेवानिवृत्त 

पंचायत समिति के गोठड़ा निवासी आर्मी जवान प्रदीप लांबा पुत्र शेरसिंह लांबा ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए. बताया गया कि 11 जनवरी को ड्यूटी के दौरान प्रदीप की अचानक तबीयत खराब हो गई. उसके बाद उन्हें आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. अस्पताल में बीपी लो होने कारण जवान ने दम तोड़ दिया. मंगलवार को उनकी बॉडी को गांव गोठड़ा लाया गया. नूनियां गोठड़ा से लांबा गोठड़ा तक बाइक तिरंगा रैली निकाली और सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. आर्मी के जवानों ने शहीद प्रदीप को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

subkuz.com को बताया गया है कि आर्मी के जवान सूबेदार सनातन दास, सूबेदार चौहान, हवलदार राहुल कुमार आदि शहीद प्रदीप की बॉडी को लेकर नूनियां गोठड़ा पहुंचे. जहां से गोठड़ा गांव तक डीजे के साथ बाइक तिरंगा रैली निकाली गई. डीजे पर देशभक्ति गाने और प्रदीप लांबा अमर रहे के नारे लगाए. जगह-जगह पर सेना के वाहन पर पुष्पवर्षा की गई. बॉडी के घर पहुंचने के बाद कोहराम मच गया. शहीद प्रदीप की पत्नी सरिता, माता चन्द्रावली सहित अन्य परिजन भी बेसुध हो गए.

इसके बाद शहीद प्रदीप के पार्थिव देह को मुक्तिधाम ले जाया गया. जहां प्रधान इंद्रा डूडी और चिड़ावा पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद को श्रदांजलि दी. जिलामंत्री राजेश दहिया, एसडीएम बृजेश गुप्ता, सरपंच संजय सैनी, बीसीएमओ डॉ. अनिल लांबा, कैलाश मेघवाल, बीडीओ सुनील बराला, सुमेर भांबू, सुनील लांबा, सूबेदार रामवतार मीणा, नायब सूबेदार जयसिंह बराला, हवलदार उम्मेद सिंह मान, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और ग्रामीणों ने पुष्पांजलि अर्पित की और प्रदीप लांबा को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई.

Leave a comment
 

Latest News