झुंझुनू: उत्तर-पश्चिमी जॉन इंटर -University Cricket Tournament, जेजेटी यूनिवर्सिटी करेगी मेजबानी

झुंझुनू: उत्तर-पश्चिमी जॉन इंटर -University Cricket Tournament, जेजेटी यूनिवर्सिटी करेगी मेजबानी
Last Updated: 04 फरवरी 2024

अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ के निर्देश पर उत्तर-पश्चिम जॉन इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष वर्ग क्रिकेट Tournament 29 जनवरी से शुरू होंगे। Tournament की मेजबानी श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी को दी गई है इस Tournament में राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा की 58 यूनिवर्सिटी की टीमें हिस्सा लेंगी बुधवार को युनिवर्सिटी कांफ्रेंस हाॅल (University Conference Hall) में प्रेजिडेंट डाॅ. देवेंद्र सिंह ढुल की अध्यक्षता में Tournament की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई

तीन राज्यों की 58 टीमें लेंगी हिस्सा

Subkuz.com रिपोर्ट के अनुसार खेल आयोजक डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि श्री जेजेटी युनिवर्सिटी  29 जनवरी से 5 फरवरी तक उत्तर पश्चिम जोन इंटर-University Cricket Tournamen का आयोजन करेगी। इस Tournament में तीन राज्यों की युनिवर्सिटी की टीमें हिस्सा लेंगी उन्होंने बताया कि Tournament का आयोजन 7 अलग-अलग क्रिकेट मैदानों पर किया जाएगा। इसमें मेजबान श्री जेजेटी युनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स (sports complex), थार क्रिकेट अकादमी, सेठ मोतीलाल पीजी कॉलेज झुंझुनू, मोरारका स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स नवलगढ, सेठ जीबी पोद्दार कॉलेज स्टेडियम पैवेलियन नवलगढ़, एसबीएस क्रिकेट अकादमी (sbs cricket academy) सीकर विक्टर क्रिकेट अकादमी सीकर शामिल होेंगे। उन्होंने बताया कि राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा की प्रतिभागी 58 यूनिवर्सिटी की टीमों को 4 पूल में बांटा गया है।

युनिवर्सिटी कांफ्रेंस हाॅल (University Conference Hall) में आयोजित बैठक में  subkuz.com भी टीम के साथ मौजूद थी, जहां युनिवर्सिटी प्रेजिडेंट डाॅदेवेंद्र सिंह ढुल ने कहा कि श्री जेजेटी युनिवर्सिटी- प्रतिभागी युनिवर्सिटी के खिलाड़ियों , कोच, मैनेजर अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ के ऑफिशियल्स (officials) की बेहतर मेजबानी के लिए तैयार है उन्होंने विभिन्न कमेटियों के संयोजकों को निर्देश दिए कि वो इस Tournament को शानदार तरीके से सम्पन्न करवाएं, क्योंकि इसके बाद मार्च में ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी भी श्री जेजेटी युनिवर्सिटी को मिली है।

Leave a comment