झुंझुनूं : सरकारी स्कूल में लगा चिकित्सा कैंप, विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जाँच के लिए चिड़ावा से पहुंची डॉक्टरों की टीम
झुंझुनूं जिले के सुल्ताना गांव में स्थित सेठ रामप्रताप महादेव प्रसाद रूंगटा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कैंप के दौरान स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य की जांच की गई।बताया गया है कि झुंझुनूं की चयनित 12 पीएम श्री स्कूलों में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
स्कुल के 300 से अधिक बच्चों की हुई जांच
Subkuz.com के अनुसार महिला चिकित्सक डॉ. अनुराग ने बताया कि कैंप में तीन विशेषज्ञ डॉक्टर, एक मनोचिकित्सक सहित अन्य चिकित्साकर्मियों ने अपनी सेवाएं दी। बताया कि शिविर के दौरान स्कूल में पढ़ रहे 300 से अधिक बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। डॉ. ने कहा कि इन बच्चों में बीमार और उपचार की जरुरत वाले विद्यार्थियों की पहचान कर उनका इलाज किया जा रहा है। जिन बच्चों की नजर कमजोर है उन्हें नजर का चश्मा दिया जाएगा तथा गंभीर बीमारी से ग्रसित बच्चों को उचित अस्पताल में इलाज के लिए रैफर किया जायेगा।
Subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार पीएम श्री चयनित सभी स्कूलों में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए, इन स्कूलों में बच्चों के वजन, बीपी और बुखार मापने समेत विभिन्न उपकरणों को खरीदने के लिए सरकार द्वारा राशि आवंटित की गई है।झुंझुनूं जिले के 12 पीएम श्री स्कूलों में प्रत्येक स्कूल को 50 हजार रुपए का बजट मिला है। सुलताना के अलावा टांईं, अलसीसर, परसरामपुरा, जीणी, घरड़ाना खुर्द और केड गांव के विद्यालयों में भी चिकित्सा कैंप का आयोजन किया जा रहा है।