नवलगढ़ में राज्य मंत्री झाबरसिंह खर्रा का BJP कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, जल्द होगा शिकायतों का ऑनलाइन निपटारा

नवलगढ़ में राज्य मंत्री झाबरसिंह खर्रा का BJP कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, जल्द होगा शिकायतों का ऑनलाइन निपटारा
subkuz.com
Last Updated: 05 फरवरी 2024

राजस्थान सरकार के नगरीय विकास और स्वायत शासन मंत्री श्री झाबरसिंह खर्रा का नवलगढ़ में स्वागत किया। उनके स्वागत में BJP के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। राज्य मंत्री खर्रा ने बताया कि आम जनता तक सरकार कि योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाता हैं। इसलिए सरकारी योजनाओं की जानकारी देने और लोगों कि समस्याओं को सुनने के लिए ऑनलाइन पोर्टल को जल्द से जल्द शुरू करने का एलान किया।

आमजन की शिकायतों के समाधान के प्रयास

Subkuz.com के अनुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा की दौरान नगरीय विकास और स्वायत्त शासन मंत्री श्री झाबरसिंह खर्रा ने कहां कि सरकार की योजनाओं से वंचित जनता को कार्यकर्ताओं द्वारा हर सुविधा का लाभ दिया जाएगा। योजनाओं को लेकर सरकार ने जो अभियान चलाये है, उनको प्रशासन द्वारा हर स्थान पर लागु किया जायेगा साथ ही जनता को इसकी जनकारी दी जाएगी। आमजन की शिकायतों के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया जाएगा। तथा सरकार की मदद से जल्द से जल्द शिकायत का निपटारा किया जायेगा।

जानकारी के अनुसार नवलगढ़ के किसान छात्रावास में राज्य मंत्री झाबरसिंह का मान-सम्मान किया गया. सम्मान समारोह के दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, उदयपुरवाटी की पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, मोहनलाल चूड़ीवाल, जीप सदस्य बीरबल सिंह, महावीर प्रसाद भामू , ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रकाश चंद्र सैनी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a comment