सीकर: डंपर पर लगी फर्जी नंबर प्लेट, चालक के खिलाफ मामला दर्ज, डीलर पर 50 लाख रुपए का जुर्माना

सीकर: डंपर पर लगी फर्जी नंबर प्लेट, चालक के खिलाफ मामला दर्ज, डीलर पर 50 लाख रुपए का जुर्माना
subkuz.com
Last Updated: 06 फरवरी 2024

सीकर: डंपर पर लगी फर्जी नंबर प्लेट, चालक के खिलाफ मामला दर्ज, डीलर पर 50 लाख रुपए का जुर्माना 

सीकर जिले के नीमकाथाना में परिवहन विभाग ने कार्यवाई करते हुए फर्जी नंबर प्लेट लगाकर डम्पर चलाने और बिना रजिस्ट्रेशन नियम के गाड़ी बेचने पर वाहन डीलर तथा डम्पर चालक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने बिना रजिस्ट्रेशन नियम टीआरसी पर गाड़ी बेचने के मामले में वाहन डीलर पर 50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया |

नीमकाथाना उप परिवहन अधिकारी रोबिन सिंह ने subkuz.com को जानकारी दी कि अवैध खनन को रोकने के लिए जिला कलेक्टर के कहने पर डाबड़ा पुलिस और खान विभाग की टीम ने कार्यवाई करते हुए अवैध पत्थर से भरे डम्पर को पकड़ा. परिवहन विभाग ने डंपर पर ओवरलोड होने के कारण जुर्माना लगाया, लेकिन जब ऑनलाइन चेक किया तो वाहन बिना रजिस्ट्रेशन पाया गया. पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच की. जिसमें पता लगा कि वाहन मालिक दूसरे वाहनों की नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलवा रहा था. जो नियम के विरुद्ध हैं. शाहपुरा के टाटा मोटर्स डीलर रोशन मोटर्स और गाड़ी मालिक के खिलाफ, गाड़ी बेचने और बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की प्लेट लगाकर नियम के विरुद्ध गाड़ी चलाने पर डाबड़ा थाने में मामला दर्ज किया. हालांकि पुलिस टीम पुरे मामले की तहक़ीक़ात में लगी है |

Leave a comment