Vice President Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहां - 34 साल पहले देश का सोना रखा गया गिरवी, आज भारत दुनिया में...

Vice President Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहां - 34 साल पहले देश का सोना रखा गया गिरवी, आज भारत दुनिया में...
Last Updated: 15 जून 2024

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दो दिन पहले जैसलमेर का दौरा किया था। आज उन्होंने मीडिया पर अपने भाषण में देश की अर्थव्यवस्था को लेकर बात की है। उन्होंने कहां आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई हैं।

जैसलमेर: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दो दिन के लिए जैसलमेर गए थे। विशेष विमान से 12 जून को जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचे। इस बीच जगदीप धनखड़ ने Subkuz.com के पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहां कि देश की अर्थव्यवस्था 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई हैं। भारत अभूतपूर्व प्रगति के पथ पर लगातार आगे बढ़ रहा है। 34 साल पहले नेताओं ने देश का सोना गिरवी रख दिया था। लेकिन आज विदेशी मुद्रा बहुत तेजी से ग्रोथ कर रही हैं। कुछ साल पहले हमारी अर्थव्यवस्था को लेकर हम चिंता में थे। लेकिन आज हमारी विदेशी मुद्रा एक हफ्ते में अरबों के हिसाब से बढ़ जाती हैं।

जगदीप धनखड़ ने किए तनोट माता के दर्शन

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ हेलीकॉप्टर से तनोट माता के मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। यहां सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। धनखड़ ने तनोट माता के मंदिर में सभी देश वासियों के सुख, समृद्धि के लिए पूजा-अर्चना की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। तनोट माता मंदिर की यात्रा के दौरान सभी विश्रामग्रह आरक्षित मोड पर रखे गए थे। उपराष्ट्रपति अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ जवानों से बात करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया और कहां आप लोगों का योगदान, आपकी तपस्या और कर्तव्यनिष्ठा तारीफ के काबिल हैं।

आधिकारियों ने की सुरक्षा व्यवस्था

जानकारी के मुताबिक जिला कलेक्टर ने उपराष्ट्रपति की यात्रा के दौरान अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। सभी अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी भी दी गई। सुरक्षा व्यवस्था के लिए आसपास के क्षेत्र में ड्राई रन किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि जगदीप धनखड़ भारत के 14वें उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति के रूप में चुने गए हैं। साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल की कमान भी संभाली रखी हैं।

Leave a comment
 

Latest News