झुंझुनू :- हाईटेंशन लाइन से तार चुराते दो व्यक्ति गिरफ्तार, ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घेराबंदी कर लिया हिरासत में

झुंझुनू :- हाईटेंशन लाइन से तार चुराते दो व्यक्ति गिरफ्तार, ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घेराबंदी कर लिया हिरासत में
Last Updated: 07 जून 2023

झुंझुनू:- पुलिस ने हाईटेंशन लाइन के तार काटते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है आरोपियों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, तार के बंडल  और भी  बहुत से उपकरण जप्त किए गए हैं। आरोपी थाना क्षेत्र में रोहिमोला निराधनु में बिजली की हाईटेंशन लाइन से तार काट रहे थे और पास में कटे हुए तार के बंडल भी रखे हुए थे। थाना अधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली की झुंझुनू के एक रिहायशी इलाके में कुछ व्यक्ति खड़े हैं जो बिजली की हाईटेंशन लाइन से तार काट रहे हैं। पुलिस वहां मौके पर पहुंची तो दो लोग जोड़े में खड़े दिखाई दिए। 

इसके बाद ग्रामीणों की मदद से घेराबंदी करके दोनों को हिरासत में कर दिया गया। मौके पर बिजली के तार का बंडल पड़ा हुआ था और एक ग्रेंडर मशीन, 4 कटिंग ग्रैंड पड़ी हुई थी। दोनों से जब तार के बंडल और उपकरण के बारे में पूछताछ की तो दोनों घबरा गए। जब पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो सभी ने तार चोरी की बात कबूल कर ली। थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। इनसे हाईटेंशन लाइन के तार चोरी की गैंग के बारे में पूछताछ की जाएगी और बाकी की घटना खुलने की भी संभावना है और इसमें कुछ आरोपियों को पुलिस ने और भी पकड़ा है और उनसे भी पूछताछ जारी हैं।

Leave a comment