नगीना लकसभा सीट से सांसद बने आसपा (आजाद समाज पार्टी) प्रमुख चंद्रशेखर ने साफ-साफ कह दिया है कि वह विपक्ष की भूमिका में रहेंगे और जनता के हित की लड़ाई लड़ेंगे।
सहारनपुर: नगीना संसदीय सीट से नवनिर्वाचित सांसद बने आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर ने साफ कह दिया है कि वह विपक्ष में रहकर जनता के हित की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहां कि भारतीय जनता पार्टी को रोकने के लिए जो कर सकते थे, वह उन्होंने मजबूती से किया। नगीना में जो गठजोड़ बनाया गया है, उसे अब पूरे प्रदेश तक लेकर जाएंगे। चुनाव जीतने के बाद पहली बार छुटमलपुर में अपने घर पहुंचे चंद्रशेखर ने Subkuz.com से बातचीत करते हुए कहां कि खतौली और घोसी उपचुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को जितने से रोका था. वह चाहते थे कि भाजपा इस बात से सबक सीखे और तानाशाही का दौर फिर से भारत में न लेकर आए।
विपक्ष की भूमिका में रहेंगे
बहुजन समाज पार्टी के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहां कि बसपा चुनाव जीतने के लिए नहीं लड़ती है। नगीना में उन्होंने ऐसा गठजोड़ तैयार किया है, अगर यह गठजोड़ यूपी में बन गया तो 2027 में भाजपा को प्रदेशमुक्त होने से कोई नहीं बचा पाएगा। उन्होंने कहां भले ही विपक्ष गठबंधन सरकार नहीं बना पाया, लेकिन वह विपक्ष की भूमिका में मजबूती के साथ रहेंगे। अगर कहीं जुल्म - अत्याचार होगा, तो वह संसद में आवाज उठाएंगे और जरुरत पड़ने पर लड़ेंगे। अब न कहीं माब लिंचिंग होगी और न किसी गरीब का फायदा उठाया जाएगा। चुनाव के दौरान मायावती के भतीजे आकाश की टिप्पणी पर चंद्रशेखर ने कहां कि वह उनके लाडले छोटे भाई हैं। उन्होंने यह भी कहां कि धनबल, बाहुबल और विरासत की राजनीति का दौर कब का समाप्त हो चूका हैं।