लखनऊ यूनिवर्सिटी ने स्नातक और प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन की अंतिम तिथि को बढ़ाया

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने स्नातक और प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन की अंतिम तिथि को बढ़ाया
Last Updated: 23 जून 2023

लखनऊ University ने स्नातक और प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में Admission के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि  को 4 जुलाई तक  बढ़ा दिया है। जो भी स्टूडेंट्स  स्नातक और प्रोफेशनल courses में प्रवेश करना चाहते हैं वो 4 जुलाई तक आवेदन कर सकते है। ऐसा चौथी बार हुआ है, जब विश्वविद्यालय की तरफ से आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई हो।

 

इस बीच विश्वविद्यालय ने admission के लिए entrance exam के शेड्यूल में भी कुछ बदलाव किये है। अब नए सिरे से परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी।  प्रो. पंकज माथुर ने पत्र जारी कर बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए नई तिथियां और प्रवेश पत्र के डाउनलोड करने की तारीख जल्द ही website और university के नोटिस बोर्ड के माध्यम से घोषित की जाएगी। अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है। PG Admsission हेतु आवेदन करने की अंतिम तथि 30 जून निर्धारित की गयी है। LU में स्नातक के 12 पाठ्यक्रमों में कुल चार हजार से भी अधिक सीटें हैं, जिन पर प्रवेश प्रक्रिया वर्तमान समय में जारी है। पहले आवेदन के लिए 22 जून को अंतिम तारीख के रूप में निर्धारित किया गया था, जिसे अब बढ़ा दिया गया है।

Leave a comment