Lok Sabha Election 2024: महराजगंज में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भरी हुंकार, कहां - 'पाक अधिकृत कश्मीर हमारा है और हम इसे लेकर रहेंगे'

Lok Sabha Election 2024: महराजगंज में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भरी हुंकार, कहां - 'पाक अधिकृत कश्मीर हमारा है और हम इसे लेकर रहेंगे'
Last Updated: 29 मई 2024

महराजगंज के जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज के परिसर में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पंकज कुमार चौधरी के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहां कि समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के नेता जनता से झूठे वादे और छलावा करते हैं।

महराजगंज: केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आखरी चरण के चुनाव प्रचार में महराजगंज से पार्टी उम्मीदवार का समर्थन करते हुए सभा के दौरान  राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहां कि राहुल गांधी पाकिस्तान के पास घातक मिसाइल और एटम बम हाेने का हवाला देकर हमें डराते हैं। उन्होंने कहां पाक अधिकृत कश्मीर हमारा है और हम उसे किसी भी हाल में लेकर रहेंगे। पाकिस्तान को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ही मुहंतोड़ जवाब दे सकते हैं। समाजवादी पार्टी ने तो राम भक्तों पर गोलीयां चलवाई थी ,जिससे सरयू नदी का पानी लाल हो गया था। इस लोकसभा चुनाव में एक तरफ भगवान राम के भक्त हैं तो दूसरी तरफ राम भक्तों पर गोली चलवाने वाली पार्टी के लोग हैं।

शाह ने कांग्रेस पर बोला हमला

गृह मंत्री अमित शाह ने कहां कि पिछले 70 साल से कांग्रेस और समाजवादी पार्टी राम मंदिर के मामले को लटका रखा था। जब नरेन्द्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने कोर्ट में केस जीतकर मंदिर का शिलान्यास और लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। Subkuz.com ने बताया कि बुधवार (29 मई) को महराजगंज के जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज के परिसर में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री व भाजपा उम्मीदवार पंकज कुमार चौधरी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए श्री अमित शाह ने कहां कि समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के नेता झूठ बोलने में चतुर हैं।

बताया कि समजवादी पार्टी के शासन काल में सहारा कंपनी का बड़ा घोटाला हुआ। अब मोदी सरकार उस घटाले से एक-एक पाई की भरपाई कर रही है। चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर भारतीय जनता पार्टी ने किसानों का सम्मान करते उनका हक अदा किया हैं। उन्होंने कहां कि चुनाव में इस बार के चुनाव में एक तरफ 13 लाख करोड़ का घोटाला करने वाला इंडी गठबंधन मौजूद है, तो दूसरी तरफ लगातार 23 साल से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री रहने वाले नरेन्द मोदी जी है ,जिन पर अभी तक 50 पैसे का भी हेर-फेर करने का आरोप नहीं है। अमित शाह ने कहां शायद अगर राहुल बाबा जीत गए तो देश में घमंडिया गठबंधन का प्रधानमंत्री कौन बनेगा? ये भी निश्चित नहीं हैं। शरद पावर, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी या राहुल गांधी कौन बन सकता हैं?

पीएम मोदी के बराबर कोई नहीं

गृह मंत्री अमित शाह ने कहां कि इंडी गंठबंधन के पास प्रधानमंत्री मोदी जी जैसा पद का कोई हकदार ही नहीं है। ऐसा लग रहा है कि यह लोग पांच साल में पांच लोगों को बारी- बारी से प्रधानमंत्री बनाने के चक्कर में हैं। लेकिन देश कोई परचून की दुकान नहीं यह महान भारत है। महराजगंज में चार चीनी मिलें चल रही थी। जिन्हे पूर्व की सरकारों ने निजी कंपनियों के हाथों में बेंच दिया। पंकज कुमार चौधरी को पुन: सांसद बनने के बाद तीन चीनी मिलों के बराबर एक बड़ी चीनी मिल को चालू करा दिया जाएगा। जनसभा को केंद्रीय वित राज्य मंत्री पंकज कुमार चौधरी, मध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी, एमएलसी सुभाष कुमार यदुवंश, विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, जयमंगल कुमार कन्नौजिया, ऋषि कुमार त्रिपाठी व प्रेम सागर पटेल ने भी संबोधित किया था।

Leave a comment
 

Latest News