UP Election News: चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, पूजा-अर्चना के बाद गुरु आराधना में नवाया शीश

UP Election News: चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी, पूजा-अर्चना के बाद गुरु आराधना में नवाया शीश
Last Updated: 19 मई 2024

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को सुबह नियमित रूप से पूजा-अर्चना करने के बाद गुरु आराधना में शीश नवाजा है. योगी जी ने मंदिर की गोशाला में जाकर गोसेवा भी की है। रविवार को योगी जी लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए आजमगढ़ जाएंगे।

गोरखपुर: मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ दिन भर की चुनावी व्यस्तता को निपटाने के बाद शनिवार (18 मई) की शाम गोरखपुर पहुंचे। वहां रात्रि विश्राम करने के बाद सुबह उठकर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे और अपने आदि गुरु गोरक्षनाथ के मंदिर में जाकर हाजिरी लगाई तथा उनके चरणों में शीश नवाया। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच योगी जी विधि-विधान से गुरु की पूजा-अर्चना की। इसी क्रम में वह अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पर जाकर आशीर्वाद लिया।

चुनावी जनसभा को करेंगे संबोधित

सूत्रों ने Subkuz.com को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार (19 मई) को गोरखपुर में सुबह नियमित रूप से पूजा-अर्चना के बाद मंदिर की गोशाला में जाकर गोसेवा की थी। सूत्रों ने बताया कि मंदिर भ्रमण करने के बाद योगी जी वहां की व्यवस्था का जायजा लेते हुए मंदिर प्रबंधन से जुड़े लोगों को बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर के समक्ष जरूरी दिशा-निर्देश देंगे। बताया कि यज्ञ जी रविवार को लोकसभा चुनाव के तहत आयोजित चुनावी जनसभा संबोधित करने के लिए आजमगढ़ जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि आजमगढ़ रवाना होने से पहले योगी जी गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र की चुनावी तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के  पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ सामूहिक बैठक भी कर सकते हैं।

 

Leave a comment