उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश भर में संविदा पर 600 चालकों की भर्ती करने की घोषणा की है। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह ने बताया कि चयनित चालकों को 1.89 रुपये प्रति किमी मानदेय दिया जाएगा। प्रति माह 22 दिन ड्यूटी और 5 हजार किमी चलने पर 3 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी।
गोरखपुर: परिवहन निगम (रोडवेज) गोरखपुर परिक्षेत्र में गोरखपुर डिपो, राप्तीनगर डिपो, देवरिया, कुशीनगर सहित अन्य जिला के डिपो के लिए 200 संविदा चालकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करेगा। इसके लिए विभिन्न तिथियों में जगह- जगह पर भर्ती कैंप लगाए जाएंगे। Subkuz.com को प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश भर में संविदा के आधार पर 600 चालकों की भर्ती की जाएगी। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह के अनुसार चयनित चालकों को 1.89 रुपये प्रति किमी मानदेय दिया जाएगा। तथा प्रति माह 22 दिन ड्यूटी और 5 हजार किमी चलने पर 3 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के तौर पर भी दी जाएगी।
कुंभ मेले में लगेगी बसें
अधिकारी ने जनकारी देते हुए बताया कि भर्ती में चयनित चालकों को गोरखपुर डिपो, राप्तीनगर डिपो, देवरिया, कुशीनगर सहित अन्य जिला के डिपो के अलावा प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले में भी बसों के साथ तैनात किया जाएगा। महाकुंभ में मेले में यात्री भार को देखते हुए अभी से बसों की मांग शुरू हो गई है। तथा वर्ष के अंत तक गोरखपुर परिक्षेत्र को महाकुंभ के लिए सैकड़ों मेला स्पेशल बसें उपलब्ध हो जाएंगी। इन बसों को निर्बाध संचालित करने के लिए निगम की ओर से अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। बताया की अभी परिवहन निगम में चालकों की काफी ज्यादा कमी है। चालकों की कमी के कारण अधिकतर बसें डिपो में ही खड़ी रहती हैं। बसों के पहिये थमने से यात्रा करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।