UP Weather Update News: आगरा में दिनभर रही बादलो की आवाजाही, कानपूर में चली तेज हवा, जानें मौसम का हाल

UP Weather Update News: आगरा में दिनभर रही बादलो की आवाजाही, कानपूर में चली तेज हवा, जानें मौसम का हाल
Last Updated: 02 मई 2024

मई के महीने की शुरुआत आज से हो रही है, लेकिन गर्मी ने अपने तीखे तेवर पहले से ही दिखाना शरू कर दिया था। गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया हैं। दिन शुरू होते ही सूरज आग उगलने लगता है। दोपहर तक लू के थपेड़े से लोगों का शरीर झुलसने लगता हैं।

लखनऊ: मई के महीने की शुरुआत आज (बुधवार) से हुई है। इस महीने में लोगों को मौसम में नरमी रहने की उम्‍मीद है लेकिन अप्रैल महीने में पड़ी तमतमाती गर्मी को देखकर लोग मई-जून में पड़ने वाली गर्मी के बारे में सोचकर लोग परेशान हो रहे हैं। गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाकर लोगों की हालत बहुत खराब कर दी है। दिन निकलने के साथ ही सूरज की तपन से लोगों के पसीने छोड़ने लगते हैं।

आगरा में चली दिनभर तेज हवा

बताया कि आगरा शहर में मंगलवार (३० अप्रेल) को मौसम में अचानक से बदलाव देखने को मिला। सोमवार को जहां सूरज के तीखे तेवर ने लोगों का पसीना छुड़ाया था, वहीं मंगलवार को दिनभर चल रही तेज हवा ने कुछ हदतक रहत दी। उड़ती धूल के कारण लोगों को जमकर परेशान हुई। मौसम विभाग ने बुधवार दोपहर को भी तेज हवा चलने की संभावना जताई हैं। दोपहर को 30 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान हैं। न्यूनतम तापमान में कुछ हद तक गिरावट देखने को मिल सकती हैं।

मौसम विभाग ने Subkuz.com को बताया कि अधिकतम तापमान निश्चित रहने का अनुमान जारी किया है। विभाग ने बरेली में बुधवार (१ मई) को मौसम साफ रहने का अनुमान जारी किया है। गोरखपुर में दिनभर तेज चमचमाती धूप निकलेगी और लू भी चलेगी। रात के समय गर्मी से परेशानी रहेगी। देवरिया और बस्ती में मौसम साफ रहने के साथ भीषण गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान जारी किया हैं।

मरुस्थल से आ रही तेज गर्म हवा

कानपुर शहर में उत्तर - पश्चिम से आने वाले नम हवा के झोंके को राजस्थान में एंट्री करते ही मरुस्थल से आने वाली तपतपाती तेज हवा ने तराई की ओर मोड़ दिया है। कानपुर और उसके आस-पास के कई जिलों में अब मरुस्थल की गर्म हवा के साथ गर्म मिट्टी के झोंके भी आ रहे हैं। मौसम विज्ञानी ने तेज लू चलने की आशंका व्यक्त की हैं। विभाग ने लोगों को लू से बचाव करने की सलाह दी हैं।

Leave a comment