हाल ही में बीकानेर पुलिस और सीआईडी सीबी की एक स्पेशल ब्रांच ने नवलगढ़ के नवलडी इलाके के निवासी एक युवक को झुंझुनू में गिरफ्तार किया है। इस बदमाश पर ₹11000 का इनाम भी था। पुलिस पिछले 5 दिन से इसके दोस्तों से इसके बारे में पूछताछ कर रही थी और इसके बारे में पता लगाने की पूरी कोशिश कर रही थी। इसके बाद सीआईडी सीबी के SSP प्यारेलाल शिवराज ने बताया कि उन्होंने 19 अप्रैल को विभिन्न इलाकों में एक स्पेशल टीम बनाकर कोयले कारोबारियों के ठिकानों पर धावा बोला।
तो इसी के दौरान बीकानेर के शोभासर स्थित कुलदीप के बाड़े में काफी मात्रा में कोयला बरामद हुआ। यह पर विदेशो से कोयले को आयात किया जाता था और उसमें मिलावट करके असली कोयले को चोरी किया जा रहा था। इसी बाड़े से उन्हें मौके के ऊपर 120 टन मिलावटी कोयला प्राप्त हुआ जिसे उन्होंने अपने जब्त में कर लिया और बदमाश आरोपी का नाम देवी सिंह था लेकिन यह उस समय मौके से फरार हो चुका था।
लेकिन उसके कुछ समय बाद शुक्रवार को सीआईडी की टीम ने देवी सिंह को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश कर दिया और स्पेशल टीम के ssp प्यारेलाल ने बताया कि देवी सिंह इंडोनेशिया, यूएसए जैसे बड़े देशो से कोयला को आयात करता था और ट्रकों के माध्यम से पंजाब भेजा करता था लेकिन आरोपी इन ट्रकों में भरे हुए कोयले को मिलावटी कोयले के साथ बदलकर इसकी कालाबाजारी करते थे।