पठानकोट के भोआ कस्बे के PNB बैंक में खिड़की तोड़ घुसे चोर

पठानकोट के भोआ कस्बे के PNB बैंक में खिड़की तोड़ घुसे चोर
Last Updated: 05 जुलाई 2023

पठानकोट जिले के अंदर स्थित भोआ नामक कस्बे के अंदर बीती रात पीएनबी बैंक के अंदर कुछ चोर खिड़की तोड़कर घुस गए और चोरों ने स्ट्रांग रूम को तोड़ने के भी काफी प्रयास किए लेकिन वे इसमें सफल नहीं रहे जिसके कारण वह चोरी करने में नाकाम रहे। चोरों का पता जब बैंक के कर्मचारियों ने सुबह-सुबह बैंक को खोला तब उन्हें लगा कि रात को चोरी करने का प्रयास किया गया है।  बैंक कर्मचारियों ने तुरंत स्ट्रांग रूम को देखा लेकिन वह बिलकुल सेफ था लेकिन उसके सिक्योरिटी को भी तोड़ने के पूरे प्रयास किए गए थे। इस कस्बे के पीएनबी बैंक को एक बार पहले भी निशाना बनाने के प्रयास किया गया था हालांकि तब भी चोर इसमें नाकाम ही रहे थे। 

बैंक मैनेजर से की गयी पूछताछ

बैंक मैनेजर से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया था कि बैंक के सीसीटीवी की पावर बैकअप 11:00 बजे तक का ही था और 11:00 बजे तक सीसीटीवी में कोई भी गतिविधि नहीं पायी गयी | अब सभी ये ही अंदाजा लगा रहे हैं की या तो चोरों को यह पता होगा कि का पावर बैकअप कितना हैं या यह कोई संयोग ही है। इसके बाद जब चोर अंदर घुसे तो उन्होंने स्ट्रांग रूम को भी तोड़ने का प्रयास किया लेकिन वे उसकी टाइट सिक्योरिटी को तोड़ नहीं पाए | 

बैंक मैनेजर ने कहा की बैंक के बाहर कोई सिक्योरिटी गार्ड भी नहीं हैं और ना ही कोई और सिक्योरिटी की सुविधा है | प्रशासन को ऐसी घटनाओ को देखते हुए की ठोस कदम जरूर उठाने चाहिये यही मेरी अपील है। 

Leave a comment