Bihar Election News: 'बिहार किंग मेकर' की भूमिका में नजर आ सकते..., तेजस्वी यादव ने रखी अपनी तीन डिमांड; नितीश को दिया क्लियर मैसेज

Bihar Election News: 'बिहार किंग मेकर' की भूमिका में नजर आ सकते..., तेजस्वी यादव ने रखी अपनी तीन डिमांड; नितीश को दिया क्लियर मैसेज
Last Updated: 05 जून 2024

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आईएनडीआईए की बैठक में शामिल होने के लिए बुधवार को दिल्ली पहुंच गए हैं। तेजस्वी यादव ने दिल्ली पहुंचने से पहले ही अपनी सारी डिमांड भी बता दी है। तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि वह बिहार किंग मेकर की भूमिका निभाएंगे।

पटना:  दिल्ली में नई सरकार बनाने के लिए परिणाम के बाद तैयारियां शुरू हो गई हैं। सियासी गलियारों कि बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और टीडीपी (तेलुगु देशम पार्टी) के सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू पीएम श्री नरेंद्र मोदी की नई सरकार में किंग मेकर की भूमिका निभा सकते है। आईएनडीआईए के तेजस्वी यादव ने भी इस ओर पार्टी को इशारा किया हैं। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि "बिहार किंग मेकर बना है, इसलिए बिहार में बेरोजगारी हटाने, रोजगार के लिए  उद्योग-धंधे लगाने और आम जनता के पलायन को रोकने के लिए निम्न शर्तों पर समर्थन होना चाहिए"

तेजस्वी यादव ने रखी तीन डिमांड

. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलवाना।

. देशभर में जातिगत जनगणना करवाई जाए।

. महागठबंधन सरकार द्वारा बढ़ाए गए 75% आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में स्थापित करना।

तेजस्वी यादव ने Subkuz.com के पत्रकार से बात करते हुए अयोध्या सीट पर उम्मीदवार की जीत का जिक्र किया। तेजस्वी यादव ने कहां कि हमने अयोध्या को जीत लिया है. हम तो हमेशा कहते थे भाई जो व्यक्ति जनता से नफरत करता है, वो ज्यादा दिन टिक नहीं सकता। तेजस्वी ने यह भी कहां कि प्रधानमंत्री मोदी जी मुसलमान भाइयों के बारे में बहुत ज्यादा जहर उगलते थे, हमेशा नफरत की बात करते थे और आज राम जी ने उनकों सबक सिखा दिया।

बिहार लोकसभा चुनाव परिणाम

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने लोकसभा चुनाव बिहार में 75 प्रतिशत सीटें जीतकर अपना दबदबा तो बनाया, लेकिन पिछली बार वाला उनका जादू नहीं चला। 2019 के लोकसभा चुनाव में 40 में 39 सीटें जीतने वाले राजग को इस बार मात्र 30 सीटों से ही संतुष्ट होना पड़ा। महागठबंधन ने पिछली बार मात्र  किशनगंज की एक सीट पर जीत हासिल की थी। लेकिन इस बार उसने नौ सीटों पर जीत दर्ज कर नया रिकॉर्ड कायम किया। पूर्णिया की सीट पर पप्पू कुमार यादव ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की हैं।

 

 

Leave a comment