गोवा: माँ ने चार साल के बेटे को उतारा मौत के घाट, बॉडी को बेग में डालकर बेंगलुरु जा रही महिला, पुलिस ने पकड़ा : ये कैसी माँ

गोवा: माँ ने चार साल के बेटे को उतारा मौत के घाट, बॉडी को बेग में डालकर बेंगलुरु जा रही महिला, पुलिस ने पकड़ा : ये कैसी माँ
Last Updated: 17 जनवरी 2024

गोवा न्यूज़ इन हिंदी "माँ बनी डायन" इस बात को बेंगलुरु की रहने वाली 39 साल की महिला ने सच्च कर दिखाया। इस महिला का नाम सुचना सेठ है और यह एक निजी कम्पनी की CEO हैं. सुचना सेठ ने अपने चार साल के बेटे को मार डाला. गोवा के केंडोलिम सर्विस अपार्टमेंट में इस घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने महिला के खिलाफ चार साल के बेटे की मौत का मामला दर्ज किया.

क्या है मामला

पुलिस ने बताया कि सूचना सेठ के खिलाफ अपने चार साल के बेटे की हत्या का मामला दर्ज किया है. सुचना सेठ एक निजी कम्पनी की फाउंडर और सीईओ है. सुचना सेठ अपने चार साल के बेटे के साथ गोवा घूमने के लिए आई. यहां वह केंडोलिम होटल में रुकी। शनिवार को अपने बेटे के साथ सर्विस अपार्टमेंट के कमरे में गई.

सोमवार सुबह उनके कमरे की सफाई करने के लिए सफाई कर्मचारी गए. उन्होंने सफाई के दौरान कमरे में देखा की दीवार पर खून के धब्बे लगे हुए है. सफाई कर्मचारी ने इसकी सुचना तुरंत होटल प्रबंधक को दी. होटल प्रबंधक ने कमरे में जाकर दीवार पर लगे खून के धब्बो को देखकर केलंगुट पुलिस थाने में इस बात की सुचना दी.

टैक्सी से बेंगलुरु जा रही महिला

सूचना मिलने के बाद पुलिस होटल पहुँचकर कमरे की तलाशी ली और होटल में लगे CCTV  फुटेज की जाँच की, पुलिस ने देखा की सुचना सेठ अपने बेटे के बिना हाथ में बड़ा सा बेग लिए अकेली होटल से बाहर जा रही थी. पुलिस को यह देखकर मामला संदिग्ध लगा. उसके बाद पुलिस ने होटल स्टाफ और प्रबंधक से पूछताछ की.

पुलिस को होटल के कर्मचारी ने बताया कि महिला ने उसे बेंगलुरु जाने के लिए टेक्सी बुक करने के लिए कहां, इस बात पर कर्मचारी ने महिला को बताया कि टेक्सी का किराया महंगा पड़ेगा, आपके लिए फ्लाइट से जाना ठीक रहेगा. लेकिन महिला ने जिद करके कहां की वह टेक्सी में ही जाना चाहती है. इसके बाद होटल के कर्मचारी ने महिला के लिए टेक्सी बुला दी.

पुलिस ने कैसे पकड़ा महिला को

सुचना मिलने के बाद पुलिस ने टेक्सी ड्राइवर को कॉल किया और मामले के बारे में पूरी बात बताई. पुलिस ने ड्राइवर को महिला से बात कराने को कहा. पुलिस होटल स्टाफ बनकर महिला से बात कि और पूछा मेडम आप अपने बेटे के साथ होटल में आई पर आप अकेली ही चली गई आपका बेटा कहां है, इस बात का महिला ने जवाब दिया बेटे को फतोर्दा में अपने दोस्त के घर छोड़ आई.

पुलिस ने दोस्त का पता पूछा तो माहिला ने जानकारी दी, उसके बाद पुलिस ने महिला द्वारा बताये पते की जाँच की तो वह फर्जी निकला, इस बात से पुलिस को मामला गंभीर लगा।  पुलिस ने ड्राइवर को फिर से कॉल किया और गोवा की स्थानीय भाषा (कोंकणी)  में बात की ताकि महिला को समझ नहीं आए, ड्राइवर से कहा की रास्ता बदलकर महिला को पास के पुलिस स्टेशन ले जाए.

 

ड्राइवर ने टेक्सी को अमिमंगला पुलिस स्टेशन ले गया और इंस्पेक्टर को पूरी बात बताई। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर गोवा पुलिस से बात की, गोवा पुलिस के अनुरोध पर महिला के बैग तलाशी ली गई. बेग से बच्चे की बॉडी बरामद हुई. महिला को गिरफ्तार कर गोवा पुलिस को इसकी सुचना दी.

Leave a comment