महाराष्ट्र के मुख्यमत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को शिव संकल्प अभियान के तहत शिवसेना का गढ़ कहे जाने वाले कोंकण में सभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा और इनके पार्टी चुनाव चिन्ह पर तंज कसते हुए कहां कि बुझी मशाल कभी रौशनी नहीं देती है.
शिवसेना पर कसा तंज
CM एकनाथ शिंदे ने राजापुर में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहां कि शिवसेना पार्टी का जन्म मुंबई और ठाणे में हुआ, लेकिन शिवसेना का गढ़ कोंकण है. मुंबई,ठाणे ,रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग शिवसेना के शरीर के अंग मने जाते है. शिंदे ने कहां कि उद्धव ठाकरे ने अपने कार्यकाल के दौरान कोंकण को विकास कार्यो के नाम पर केवल आश दिखाई। कोंकण की सभी योजनाएँ ठन्डे बस्ते में अवरुद्ध हो गई, लेकिन अब हमारी सरकार आने के बाद कोंकण के लोगो को सही में न्याय मिलेगा और विकास कार्यो को रफ़्तार मिलेगी।
नए विकास कार्यो की घोषणा
मुख़्यमंत्री शिंदे ने सभा के दौरान करोडो रूपये के नए विकास कार्यो की घोषणा की. रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग जिले पर मुख्य केंद्र स्थापित किया। शिंदे ने कहां कि पहले बजट में हमारी सरकार ने कोंकण के विकास के लिए 200 करोड़ का बजट पास करवाया जिसमे 100 करोड़ की लघु सिंचाई परियोजना शुरू की, मछुआरा राहत कोष के लिए 50 करोड़ रुपए की घोषणा की.
बताया कि मुंबई-सिंधुदुर्ग-गोवा-एक्सप्रेस वे को इसी साल शुरू कर रहे है ताकि सिंधुदुर्ग को हाइवे से जोड़ा जाये। इसके साथ ही हमने मेडिकल कॉलेज, मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का काम भी शुरू किया है, इससे कोंकण के लोगो को शिक्षा और अच्छी मेडिकल सेवाएं मिल सके. हमने कोंकण के विकास के लिए क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण बनाया इसके लिए 500 करोड़ का प्रावधान हैं.