हरियाणा: पुणे में छाया बहादुरगढ़ का लाडला, नेशनल नौकायन में जीता स्वर्ण पदक

हरियाणा: पुणे में छाया बहादुरगढ़ का लाडला, नेशनल नौकायन में जीता स्वर्ण पदक
Last Updated: 06 फरवरी 2024

हरियाणा: पुणे में छाया बहादुरगढ़ का लाडला, नेशनल नौकायन में जीता स्वर्ण पदक 

महाराष्ट्र के पुणे में संपन्न हुई नेशनल रोइंग (नौकायन) चैम्पियनशिप में मनजीत सहरावत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। यह हरियाणा के बहादुरगढ़ के गंगड़वा गांव का रहने वाला था. मनजीत के स्वर्ण पदक जीतने पर परिजनों और खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है. इस जीत के साथ मनजीत ने एशियन चैंपियनशिप के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।

पुणे में 28 जनवरी से 3 फरवरी तक 41वीं सीनियर नेशनल रोइंग (नौकायन) चैंपियनशिप का आयोजन किया था. देशभर के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। हरियाणा के बहादुरगढ़ के गंगड़वा गांव के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय नौकायन खिलाड़ी मनजीत सहरावत ने भी जोर आजमाइश की। क्वार्टर पूल इवेंट में मनजीत और उसकी टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया।

subkuz.com के पत्रकार को प्राप्त जानकारीके अनुसार मनजीत वर्ष 2016 में भारतीय सेना में भर्ती हुए. मनजीत की प्रतिभा को देखते हुए सेना ने उसको नौकायन खेल के लिए चुना। मनजीत ने आठ वर्षों के दौरान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते है. मार्च 2023 में महाराष्ट्र में हुई नेशनल रोइंग चैंपियनशिप में दो पदक जीते थे। तथा नवंबर 2023 में गोवा में आयोजित नेशनल गेम्स में भी पदक जीता था. मनजीत चीन और थाईलैंड जैसे देशों में भी अपनी प्रतिभा के बल पर धाक जमा जमा चुका हैं।

मनजीत ने 2024 की शुरूआत स्वर्ण पदक के साथ की है. मनजीत के पिता सतबीर सिंह, ताऊ कृष्ण, भाई अनिल, योगराज आदि ने मनजीत की जीत पर खुशी जताई है. अनिल ने कहां कि उनका छोटा भाई मनजीत लगातार पदक जीतकर सेना और देश का नाम रोशन कर रहा है. हम सब को विश्वास है कि जीत का सिलसिला इसी तरह जारी रहेगा। मनजीत ने अपनी जीत का श्रेय परिजनों, सेना के अधिकारियों को दिया। मनजीत ने कहां कि उसका अगला लक्ष्य एशियन गेम्स में पदक जीतना हैं।

 

subkuz.com अपने पाठकों के सुझाव पर जल्द ही कमेंट बॉक्स की सुविधा लेकर आ रहा है, उसके बाद हमारे पाठक अपनी राय भी लिख सकेंगे। subkuz.com दुनियां का एक मात्र हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जो 151 छोटे-बड़े शहरों में लोकली उपलब्ध है, subkuz.com यूरोप की लोकल न्यूज़ हिंदी  में आप तक पहुंचाता है, हिंदी को यूरोप और बाकि दुनियां में फैलाने में हमारा सहयोग करें और ज्यादा से ज्यादा subkuz.com को फैलाएं। अगर आप लिखने के शौक़ीन हैं और अपनी प्रतिभा को लोगों के बिच ले जाना चाहते है तो हमें अपनी रचना newsroom@subkuz.com पर भेज सकतें है।  

Ram Kishan

- Wed, 07 Feb 2024

Congratulations....

Leave a comment
 

Latest News