Special 26 मूवी के जैसे काण्ड को दिया अंजाम, सरकारी अधिकारियो से हड़पे लाखो रूपए

Special 26 मूवी के जैसे काण्ड को दिया अंजाम, सरकारी अधिकारियो से हड़पे लाखो रूपए
Last Updated: 27 जून 2023

रायपुर में एक घटना सामने आयी हैं जिसके अंदर जिस प्रकार स्पेशल 26 में अक्षय कुमार डुप्लीकेट income tax अफसर बनके fraud करते थे ठीक वैसा ही एक मामला रायपुर में देखने को मिला है। special 26 फिल्म के स्टाइल में ही छत्तीसगढ़ के कुछ अधिकारियों के साथ कुछ लोगो ने ग्रुप बनाकर ठगी की है | आरोपी सरकारी अधिकारियो को ED परिवर्तन न्यायालय का उच्च अधिकारी बताकर काण्ड को अंजाम देते थे। जिन अधिकारियो के साथ फ्रॉड हुआ इनसे पूछा गया तो इन्होने बताया की आरोपी फोन पर भारी भरकम अंग्रेजी के शब्दों में धमकी दिया करते थे और पैसो की मांग करते थे | इसका खुलासा अफसरों ने भी नहीं किया की आरोपी क्या बोलकर उन्हें धमकाया करते थे | पुलिस ने छानबीन करके सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया |

जिन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा हैं उनमे 54 साल का अश्वनी भाटिया और 24 साल का निशांत इंगड़े शामिल है। दोनों ही आरोपी अमरावती महाराष्ट्र के रहने वाले है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इन बदमाशों ने अब तक छत्तीसगढ़ के ही चार बड़े अधिकारियों के साथ ऐसा फ्रॉड किया हैं और भी दुसरे राज्यों के अधिकारियो के साथ भी ये ऐसा काण्ड कर चुके हैं हालांकि इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है।

 

पुलिस ने की पूछताछ तो बताया कैसे करते थे अधिकारियो को टारगेट?


पुलिस ने जब इन आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यह इन अधिकारियों के नंबर ऑनलाइन वेबसाइट से निकाल लिया करते थे और उसके बाद इन अधिकारियों को कहते मै ED का अधिकारी बोल रहा हूँ और मुझे सूचना मिली हैं की तुम्हारे पास काला धन हैं और तुम पर जल्द ही Raid पड़ने वालीं है | यह धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल किया करते थे और लाखों रुपए की मांग किया करते थे |

 

 

Leave a comment
 

Latest News