Lok Sabha Election: जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले - 'कंगना को अपवित्र बोलने वाले विक्रमादित्य खुद क्या दूध के धुले हैं?'

Lok Sabha Election: जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले - 'कंगना को अपवित्र बोलने वाले विक्रमादित्य खुद क्या दूध के धुले हैं?'
Last Updated: 30 अप्रैल 2024

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के विक्रमादित् सिंह पर निशाना साधते हुए कहां कि कंगना को अपवित्र बोलने वाले विक्रमादित् खुद कब गंगा स्नान करके आए हैं? उन्होंने कहा कि कंगना ने संघर्ष और क्षमता के दम पर फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाई हैं।

करसोग: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर निशाना साधते हुए कहां कि कंगना को अपवित्र बताने वाले  विक्रमादित्य सिंह खुद दूध के धुले हैं। देवभूमि में ऐसे अपमानजनक और अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करना निर्थक है। कंगना ने अपना फिल्मी करियर महल में पलकर नहीं बल्कि संघर्ष और क्षमता के दम पर बनाया है। उन्हें चार राष्ट्रीय पुरस्कार और पद्मश्री सम्मान ऐसे ही खैरात में नहीं मिले हैं।

विक्रमादित्य के पास चुनावी मुद्दे नहीं

जयराम ठाकुर ने Subkuz.com के सामने कहां कि विक्रमादित्य के पास राजनीति का कोई मुद्दा नहीं है। क्योकि 15 माह में उन्होंने एक भी ऐसा काम नहीं किया जिसके बारे में जनता के सामने बोल सकें। इसलिए वह इधर-उधर की बातें कर चुनाव जीतने के लिए जनता को भटका रहे हैं। प्रदेश में सड़कों की हालत बहुत ज्यादा खराब है। नारी शक्ति का अपमान करना कांग्रेस के लिए आदत बन चुकी है। करसोग के पुराना बाजार स्थित राम मंदिर मैदान में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन में भाषण देते हुए जयराम ठाकुर ने कहां की सैकड़ों संस्थानों पर ताला जड़ने वालों को प्रदेश की जनता चुनाव में जवाब देगी।

बताया कि कांग्रेस ने करसोग में नायब तहसीलदार के कार्यालय से लेकर पटवार सर्कल के साथ कई संस्थान पर ताले जड़ दिए थे। कांग्रेस इस तालाबंदी को राज्य का विकास कह रही है। उन्होंने कहां कि कंगना को मंडी से ऐतिहासिक विजय दिलाकर उन्हें दिल्ली भेजना है. ताकी वह हमारे सुख-दुःख की बातों को डाकिया बनकर और देवभूमि के मुद्दों को दिल्ली में बैठे मोदी जी तक पहुंचाएगी।

गलत उपशब्द विक्रमादित्य के माता-पिता की देन नहीं: जयराम ठाकुर

हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहां कि जिस तरह की गलत शब्दावली का प्रयोग विक्रमादित्य सिंह ने किया हैं। उससे यही बात सिद्ध होती है कि उन्हें यह शिक्षा घर के सदस्य से तो नहीं मिली है बल्कि उनकी पढ़ाई कहीं बाहर के लोगों के पास ही हुई है। रक्षक के बजाय भक्षक बोलने से यह बात साबित हो सकती हैं। उन्होंने कहां कि विक्रमादित्य ने जनहित के लिए ऐसा कोई काम नहीं किया। अब वह मंडी की जनता के बीच वोट मांगने किस मुंह से जा रहे हैं। राज्य के विकास के लिए केंद्र से मिली धनराशि मोदी सरकार की ही देन हैं।

सुक्खू सरकार पर कसा तंज

जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री श्री सुक्खू पर तीखा वार करते हुए कहां कि इस समय प्रदेश में कूद की सरकार से सीएम सुक्खू भी दुखी नजर रहे है। वह इस बात से भी दुखी हैं कि उनके विधायक पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने विधायकों को रोकने के लिए पहरेदार बैठा रखे है ताकि कोई भी पार्टी छोड़कर भाग जाएं। वर्षा के दौरान भी लोग जयराम ठाकुर का भाषण सुनने के लिए सभास्थल में डटे रहे। इस अवसर पर पूर्व विधायक हीरा लाल, विधायक दीप कुमार राज, बीडीसी अध्यक्ष भास्करानंद कुमार शर्मा, भाजपा मंल अध्यक्ष नेत राम कुमार शर्मा सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a comment