ब्रिटेन के स्कूलों में हिंदू विरोधी विचार फल-फूल रहे हैं : विशेष रिपोर्ट
वैसे तो भेदभाव इस दुनियां से कभी ख़त्म नहीं हुई, पर एजुकेशन ने इनमे बहोत ज्यादा कमी जोर ला दी है। भेदभाव या नफरत या घृणा ईर्ष्या इन सबके कोई एक कारन नहीं बल्कि ये कई तरह तरह के कारणों से और माहौल से सम्बंधित होता है। ब्रिटेन के स्कूलों में कई तरह की समस्या पहले भी देखी गई है, पर आज का टॉपिक वो रिपोर्ट है जिसमे ये बात सामने आई है की ब्रिटेन के स्कूलों में हिंदू परिवारों के बच्चों को कथित रूप से उनके धर्म और जाति की वजह से अपमान का सामना करना पड़ रहा है।
ये रिपोर्ट टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित हुई है, इस रिपोर्ट के मुताबिक़ ब्रिटेन की एक संस्था, हेनरी जैक्सन सोसाइटी ने 998 हिंदू परिजनों के साथ बात की और उनके इंटरव्यू के आधार पर ये रिपोर्ट तैयार की, संस्था ने अपनी रिपोर्ट में ये पाया है कि हिंदू बच्चों को उनके स्कूलों में भारत में होने वाले घटनाक्रमों के लिए ज़िम्मेदार ठहराया जाता है और उन्हें परेशान किया जाता है।
इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है की हिंदू बच्चों का उनके शाकाहारी खानपान और धार्मिक रीति-रिवाज़ों के कारन मज़ाक बनाया जाता है.
पिछले साल लेस्टर में जो हिंसा हुई थी उसके बाद ये पहला अध्ययन है जिसमें हिंदू विरोधी नफ़रत के मामलों का अध्ययन किया गया है.हिन्दुओं को लेकर अब तक ऐसे बहोत कम अध्ययन हुए हैं।
ब्रिटेन में सामाजिक नफ़रत बढ़ रही है, भेदभाव बढ़ रहा है अब इस भेदभाव ने स्कूलों में भी अपनी जगह बना ली है। ये ब्रिटेन के लिए अच्छा तो बिलकुल भी नहीं है।
subkuz.com वर्ल्ड की पहली ऐसी हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो एक साथ 151 शहरों में लोकल न्यूज़ प्रोवाइड करता है. आप जहाँ भी रहते हों अब आप हिंदी में अपने शहर के लोकल न्यूज़ के साथ साथ नेशनल और इंटरनेशनल न्यूज़ भी पढ़ सकते हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों तक लोकल ख़बरें और महत्वपूर्ण आर्टिकल्स हिंदी में पहुंचे यही हमारा मकसद है. subkuz.com की पूरी टीम आप सभी पाठको से सहयोग की उम्मीद रखती है, कृपया subkuz.com को फैलाने में सहयोग करें