Finland News : फिनलैंड-चुनाव में दक्षिणपंथी पार्टी के गठबंधन ने जीता चुनाव: संभवतः पेतरी ओरपो (PETTERI ORPO) बनेंगे अगले प्रधानमंत्री?

Finland News : फिनलैंड-चुनाव में दक्षिणपंथी पार्टी के गठबंधन ने जीता चुनाव: संभवतः पेतरी ओरपो (PETTERI ORPO) बनेंगे अगले प्रधानमंत्री?
Last Updated: 27 मई 2023

फिनलैंड के संसदीय चुनाव के नतीजे आ गए हैं। इस बार का चुनाव काफी कॉम्पटीशन वाला रहा, चुनाव में रूढ़िवादी राष्ट्रीय गठबंधन ( दक्षिणपंथी पार्टी के गठबंधन ) को जीत मिली है। रविवार को हुई वोटों की गिनती में नेशनल कोइलिशन पार्टी ( kansallinen kokoomus ) को सबसे ज्यादा 20.8% वोट मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर फिनलैंड की राइट विंग पॉपुलिस्ट पार्टी द फिन perussuomalaisetरही। जब कि प्रधानमंत्री सना मरीन (Sanna Marin) की पार्टी सोशल डेमोक्रेट्स  Social Democratic Party )  19.9 % वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रही।

चुनाव के नतीजों के बाद अपनी हार मानते हुए फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन (Sanna Marin) ने गठबंधन कर सरकार बनाने वाली नेशनल कोइलिशन पार्टी  ( kansallinen kokoomus ) को बधाई दी है। उन्होंने कहा लोकशाही ( जनता ) ने अपना फैसला सुना दिया है और नए आनेवाले सरकार को बधाई दी। सना मरीन (Sanna Marin) जब फ़िनलैंड की प्रधानमंत्री बानी थी तब दुनियां भर में राजनीति में युवाओं की भागीदारी को बढ़ने के प्रतिक के तौर पर देखा गया था, क्यों की सना मरीन (Sanna Marin) सिर्फ फ़िनलैंड की ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री बनने वाली पूरे यूरोप की सबसे युवा नेता हैं।  

 

 यूक्रेन के साथ  

 चुनाव के नतीजों के बाद नेशनल कोइलिशन पार्टी  ( kansallinen kokoomus ) के पेतरी ओरपो (Petteri Orpo) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे पहले उन्होंने रशिया यूक्रेन जंग में यूक्रेन का साथ देने की बात कही। उन्होंने कहा- हम इस जंग को बिल्कुल स्वीकार नहीं करते हैं, हम यूक्रेन की मदद करने के लिए वो सब कुछ करेंगे जो कर सकते हैं। उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन का नाम लेते हुए कहा- पुतिन यूक्रेन से बाहर निकलो, तुम अब हारने वाले हो।

 

53 वर्षीय पेतरी ओरपो (Petteri Orpo) ने अपने समर्थकों को दिए सन्देश में कहा की यह एक बड़ी जित थी, उन्होंने कहा की इस चुनाव परिणाम के आधार पर हम फ़िनलैंड में सरकार गठन के लिए बातचीत शुरू करेंगे। पेतरी ओरपो (Petteri Orpo) की पार्टी नेशनल कोइलिशन पार्टी  ( kansallinen kokoomus ) या तो सना मरीन (Sanna Marin) की पार्टी सोशल डेमोक्रेट्स  ( Social Democratic Party ) के साथ या  फिर राइट विंग पॉपुलिस्ट पार्टी द फिन ( perussuomalaiset ) के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं।

 

 

आर्थिक चुनौती 

गठबंधन के पार्टी सचिव क्रिस्टीना कोक्को ( Kristiina Kokko ) ने सामाचार एजेंसी एसटीटी ( STT ) को बताया की आर्थिक चुनौती और बढ़ती महंगाई दर निश्चित रूप से इस चुनाव में महत्वपूर्ण मुद्दे थे और जनता ने हम पर भरोषा जताया है। क्रिस्टीना कोक्को ( Kristiina Kokko ) का अनुमान है कि भविष्य की राह  निश्चित रूप से चुनौती भरा होगा, मुख्य चुनौती  आर्थिक चुनौती होगी जिसे संतुलित करना एक कठिन काम है। उन्होंने कहा की इस बारे में किसी भी तरह की भविष्यवाणी करना जल्दबाजी होगी कि चुनाव जीतने वाला गठबंधन किसके साथ सरकार बनाएगा

Leave a comment