पेरिस से बड़ी खबर आ रही है. जहाँ एक ओर पेरिस में ओलंपिक खेलों के उद्घाटन की तैयारी जोरों से चल रही थी इसी बिच एक खबर ने सभी को हैरान परेशान कर दिया.
दरअसल उद्घाटन समारोह से कुछ ही घंटे पहले फ़्रांस में हाई स्पीड रेल का नेटवर्क उपद्रवियों के निशाने पर आ गया, कई जगहों पर आगज़नी हुई है जिसकी वजह से रेल नेटवर्क बहोत ही बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.
बस कुछ ही देर में राजधानी पेरिस में इस साल होनेवाले ओलंपिक खेलों का उद्घाटन भव्य समारोह होना है, समारोह के उदघाटन स्थल पर कड़े सुरछा के इंतजाम किये गए है। सुरछा के मद्देनजर कई मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है और सेंटर एरिया की नाकेबंदी कर दी गई है
अभी तक हमें मिली जानकारियों के अनुसार राजधानी पेरिस में कोई घटना नहीं घटी है पर राजधानी से दूर हाइ स्पीड रेल नेटवर्क को पांच अलग अलग जगहों पर उपद्रवियों द्वारा निशाना बनाया गया है
इस पुरे घटनाक्रम का असर ब्रिटेन में भी देखने को मिल रहा है, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर ( Keir Starmer ) फ़्रांस की यात्रा करनेवाले थे पर इस उपद्रव की घटना की ख़बरों के बिच उन्हें अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी है और खबर है की यात्रा की योजना नए सिरे से बदलाव के साथ बन रही है
subkuz.com के रिपोर्टर्स मामले को करीब से फॉलो कर रहे हैं अपडेट जारी है.....